गेल इंडिया (Gail India) के तत्वाधान में दुबग्गा चौराहे से शुरू हुई 21 किलोमीटर लंबी महिला हाफ मैराथन (Women’s Half Marathon) में हरियाणा की मुन्नी देवी ने बाजी मारी। उन्हें को हुई है मैराथन दुबग्गा चौराहे से बिठौली तिराहे होते हुए वापस दुबग्गा चौराहे पर पूरी हुई।
अगले साल होगी फुल मैराथन
इसमें सीआईएसएफ की रेनू दूसरे और अमरोहा की रेनू सिंह तीसरे स्थान पर रही। मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अगले साल हाफ नहीं बल्कि फुल मैराथन होगी।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने वाली नीतियों पर काम कर रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने इस मैराथन को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )