कोरोना में भी Wonder Woman का जलवा बरक़रार, कमाई इतने करोड़ के पार

बॉलीवुड: कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में बड़े परदे पर रिलीज़ नहीं हो पाई जिसकी वजह से काफी नुकसान भी झेलना पड़ा. 2020 की मार्च से कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई. अब धीरे-धीरे कई फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की बात चल रही हैं. ऐसे में हॉलीवुड की नई फिल्म Wonder Woman 1984 ने इस कोरोना काल में कमाल कर दिया है.


2017 Shero of the Year: Wonder Woman | SYFY WIRE

‘वंडर वुमेन 1984’
डायरेक्टर गैल गैडोट की फिल्म ‘वंडर वुमेन 1984’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. इस फिल्म ने कोरोना महामारी के समय में भी चौंकाने वाले आंकड़े दर्ज कराए हैं और ट्रेड एक्सपर्ट्स के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो गैल गैडोट की ‘वंडर वुमेन 1984’ ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है.


कमाए इतने करोड़-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वंडर वुमेन 1984’ ने अपने पहले वीकेंड में 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म ने अपने प्रिव्यू प्रीमियर से 75 लाख, पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.75 करोड़ और चौथे दिन 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.


डायरेक्टर गैल गैडोट की ‘वंडर वुमेन 1984’ भारत में कुल मिलाकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लेगी. जब फिल्म का पहला भाग रिलीज हुआ था, तब उसका लाइफटाइम बिजनेस लगभग 23 करोड़ रुपये के करीब था. अब ऐसे समय में फिल्म ‘वंडर वुमेन 1984’ की कमाई को खराब नहीं कहा जा सकता है. फिल्म ने कोरोना वायरस महामारी के समय में अच्छे आंकड़े दर्ज कराए हैं.


Also Read: सुरभि चंदना ने फैंस को दिखाया अपना घर, Video में स्विमिंग पूल भी आया नजर


Also Read: मोनालिसा-निरहुआ की हॉट केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, दिल थामकर देखें Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )