वर्ल्ड कप (World Cup) के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ी अपने घर लौटकर वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर 3 से 14 अगस्त तक भारतीय टीम 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने जा रही है. टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत करेगी. इससे पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जिम में वर्कआउट (Workout) करके खूब पसीना बहा रहे हैं. जिसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है.
Also Read: Video: चोट से उबर कर मैदान में आया ‘गब्बर’, बल्ला उठाकर शिखर धवन ने कहा- अच्छा लगा वापसी करके
बता दें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जिम में वेटलिफ्टिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है’. कोहली के इस कैप्शन और वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. उधर, कई यूजर्स सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के चलते कोहली पर तंज कस रहे हैं.
वीडियो पर यूजर्स ने कुछ ऐसे कमेंट्स किये है…
Also Read: वर्ल्ड कप में हार के बाद विराट-अनुष्का घूम रहे हैं लंदन, फैंस बोले- थोड़ी तो शरम कर लेते बेशरम
दरअसल, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखने का फैसला किया है. इससे पहले माना जा रहा था कि कोहली को आराम दिया जा सकता है. जहां एक तरफ कोहली इस दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है.
इसके अलावा नवदीप सैनी, दीपक चाहर और खलील अहमद जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. बल्लेबाजी में शिखर धवन के चोटिल होने के कारण मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया जा सकता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )