World Cup 2023: इयोन मोर्गन ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें

2019 में अपनी शानदार कप्तानी की बदौलत इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन (Eion Morgan) ने भारत में होने जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इयोन मोर्गन ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। वहीं, इंग्लैंड को इस लिस्ट से बाहर रखकर मोर्गन ने सभी को चौंका दिया है।

ये चार टीम सेमीफाइनल में रखेंगी कदम

इयोन मोर्गन ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि उनके हिसाब से वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम कदम रखने में सफल रहेंगी। उन्होंने कहा कि ब आप टूर्नामेंट के अंत की बात करते हैं, तो मुझे बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि वहां इंग्लैंड और भारत का नाम जरूर मौजूद होगा। इसके साथ ही अगर बाकी टीमों की बात करें, जो ट्रॉफी उठाने की दावेदार नजर आती हैं तो वह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया हैं।

Also Read: कपिल देव के ‘टीम इंडिया में अहंकार’ वाले बयान पर जडेजा का जवाब, कहा- हार पर आती है इस तरह की प्रतिक्रियाएं

इयोन मोर्गन ने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2023 में चांस को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि वह (भारत) एक लाजवाब टीम है और वह वर्ल्ड कप को जीतने के प्रबल दावेदार भी होंगे। हम में से किसी को भी वो पल याद दिलाने की जरूरत नहीं है, जब एमएस धोनी साल 2011 में कप्तान थे और उन्होंने जोरदार छक्का जड़ते हुए भारतीय फैन्स को यादगार पल दिया था और टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई थी।

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि घरेलू परिस्थिती यकीनन एक बड़ी चीज है, लेकिन अगर आपको भारतीय टीम को कुछ सलाह देनी हो, तो आप उनसे यह कहेंगे कि साल 2011 में चैंपियन बनी टीम के खिलाड़ियों के साथ जुड़िए और उनके दिमाग और रणनीति को समझने की कोशिश करिए। विराट कोहली उस टीम का हिस्सा रहे थे और उनके पास इस चीज का अनुभव मौजूद है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )