World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में हो सकता है बदलाव, सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI से की अपील, ये है वजह

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मैच (Match) को एक दिन पहले आयोजित किया जा सकता है। दोनों टीमों के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच होना है। वहीं, इसी दिन नवरात्रि का त्योहार भी शुरू हो रहा है, जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसी ने मैच की तारीख या वेन्यू बदलने का सुझाव दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह मैच 14 अक्टूबर को हो सकता है।

मैच को पुनर्निर्धारित करने की सलाह

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि चूंकि 15 अक्टूबर को नवरात्रि समारोह का पहला दिन है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने सलाह दी है कि इस मैच को पुनर्निर्धारित किया जाना चाहिए। इसके लिए सुरक्षा अधिकारियों की भारी तैनाती की भी आवश्यकता होगी। जरूरत पड़ने पर आईसीसी को तारीख में बदलाव पर फैसला लेने के लिए बीसीसीआई के साथ बैठना होगा।

Also Read: INDvsWI : टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, 29वें शतक को लेकर कही ये बात

वहीं, आईसीसी के करीबी सूत्रों ने कहा कि आगे चर्चा की आवश्यकता है और जब भी संभव होगा हम किसी भी बदलाव की सलाह देंगे। बीसीसीआई भी सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर विचार कर रहा है और जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

एजेंसियों ने बोर्ड से कहा है कि ऐसे मौके पर भारत बनाम पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच से बचना चाहिए। इस मैच के लिए हजारों प्रशंसक अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। यदि मैच का शेड्यूल बदला जाता है तो प्रशंसकों को काफी परेशानी हो सकती है। उन्होंने पहले ही यात्रा की योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया है। अहमदाबाद के करीब-करीब सारे होटल उस मैच के लिए बुक हो चुके हैं। यहां तक कि फैंस ने हॉस्पिटल में भी बेड के लिए संपर्क किया है।

Also Read: INDvsWI 2nd Test : 500वें मैच में शतक लगाकर बेहद खुश दिखे विराट कोहली, पीछे छोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

जय शाह ने 27 जुलाई को बुलाई मीटिंग

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 27 जुलाई को मीटिंग बुलाई है। मीटिंग नई दिल्ली में होगी, जिसमें वर्ल्ड कप मैच होस्ट करने वाले सभी स्टेट एसोसिएशन के अधिकारियों को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई स्टेट एसोसिएशन के सामने सिक्योरिटी समस्या का मुद्दा रखेगा।

इसी मीटिंग में वेन्यू या तारीख बदलने का फैसला लिया जा सकता है। स्टेट एसोसिशन को भेजे गए लेटर में बताया गया कि सभी वर्ल्ड कप एसोसिएशन से मीटिंग में शामिल होने की रिक्वेस्ट की जा रही है। मुझे लगता है कि सभी संबंधितों (राज्य एसोसिएशन) को मिलकर बोर्ड के सामने आ रही समस्या पर चर्चा करनी चाहिए और एक फैसले पर पहुंचना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )