WTC Final: रविंद्र जडेजा को मिली तीसरी सफलता, कैमरन ग्रीन को किया बोल्ड, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200/6

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 41 और मिचेल स्टार्क 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की लीड 373 रन हो चुकी है। कैमरन ग्रीन 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।

वहीं, मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। यह जडेजा का तीसरा विकेट है। लंदन के द ओवल मैदान पर चल रहे मुकाबले की भारत पहली पारी में 296 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं।

Also Read: IND vs AUS: दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 422/7, क्रीज पर डटे पैट कमिंस और एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 13 रन, डेविड वॉर्नर एक रन, स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। पिछली पारी के दोनों शतकवीर स्मिथ और हेड को जडेजा ने पवेलियन भेजा।

इससे पहले टीम इंडिया के लिए जो काम उसका ऊपरी क्रम नहीं कर पाया वह लगभग डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने निचले क्रम के शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर कर दिखाया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन रहाणे और शार्दुल ने सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 109 रन की साझेदारी कर भारत को 296 के स्कोर तक पहुंचाया।

Also Read: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भव्यता, दिव्यता और इसकी सफलता हम सभी के लिए अविस्मरणीय क्षणः योगी

बावजूद इसके टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 173 रन के बड़े अंतर से पिछड़ गई। रहाणे ने 129 गेंद में खेली गई 89 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह पांच हजार टेस्ट रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने। शार्दुल ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक लगाया। उनके बल्ले से चारों ही अर्धशतक विदेशी धरती पर आए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )