जानी मानी फिल्म और टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी विवादित वेब सीरीज XXX Uncensored 2 को लेकर बैकफुट पर आ गई हैं. तमाम जगह FIR होने के बाद अब उन्होंने विवादित सीन को हटा लिया है तथा इसके लिए माफी मांगी है. उनका कहना है कि ऐसा चूक के चलते हुआ है वहीं जानकारी में आते ही उन्होंने विवादित कंटेंट संबंधित वेब सीरीज से हटवा दिया था. जिसकी भी भावनाएं आहत हुई हो उसके लिए मांफी मांगती हूं. इंडियन आर्मी (Indian Army) से भी एकता कपूर ने माफी मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि इंडिविजुअल और ऑर्गनाइजेश होने के तौर पर मैं बताना चाहती हूं कि हम इंडियन आर्मी की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. सेना का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. हम उस सीन को पहले ही डिलीट कर चुके हैं. हमारे द्वारा एक्शन ले लिया गया है. हमारी वजह से जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं हम उनसे माफी मांगते हैं.
एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म की ट्रिपल एक्स वेब सीरीज को लेकर विवाद गहरा गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर दिखाई जा रही इस वेब सीरीज के एक सीन को लेकर विवाद शुरु हुआ, जो अब बढ़ता जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज के एक सीन में भारतीय सैनिक की पत्नी को उसकी गैर मौजूदगी में दूसरे पुरुष के साथ संबंध बनाते दिखाया गया था. जिसे लेकर विवाद बढ़ा. इस सीन पर आपत्ति जताते हुए एक्टर विकास पाठक उर्फ हिन्दुस्तानी भाऊ ने एकता के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. हिन्दुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर से पद्मश्री सम्मान वापस लौटाने की मांग भी की है.
एकता ने भाऊ पर साधा निशाना
वहीं एकता कपूर ने हिंदुस्तानी भाऊ पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था- ‘ये आदमी समझता है कि यह कोई बहुत बड़ा क्रांतिकारी है. उसने सोचा कि वो मुझे और मेरी मां को गालिया देगा तो हम डर जाएंगे. हमें रेप की धमकी मिल रही है. अब यह सेक्स या आर्मी से जुड़ा मसला नहीं है क्योंकि आप एक लड़की का रेप करने के बारे में बात कर रहे हो. मतलब सेक्स तो बहुत बुरा है लेकिन रेप करने में कोई बुराई नहीं है? आज मैं जहां हूं वहां कल कोई दूसरी महिला हो सकती है. मैंने वेबसीरीज के इस एपिसोड को अनुमति नहीं दी थी. जब ये विवाद शुरू हुआ तो विवादित सीन को शो से हटा भी दिया गया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )