गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद का सिर कलम करने की धमकी, महंत ने मांगी सुरक्षा

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर व शिवशक्ति धाम डासना के महंत यति नरसिंहानंद गिरी (Yati Narsimhanand Giri) को जान से मारने की धमकी दी गई है. महामंडलेश्वर नरसिंहानंद ने लगातार मिल रही धमकी को गम्भीरता से लेते हुए गाजियाबाद के मसूरी थानाध्यक्ष को मामले में तहरीर दी है. वहीं इन धमकियों को लेकर उनके समर्थकों में बहुत रोष है. नामी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से महंत को फोन कर धमकियां दी जा रही है.

यति नरसिंहानंद श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत है. बता दें कि जिस लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फोन कर हत्या की धमकी दी गई है, उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया है. इस संबंध में उसे पंजाब पुलिस मोहाली लेकर पहुंची है. अब उसी नाम से यति को धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है.

महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि जो लोग मुझे मारना चाहते हैं, वो अच्छी तैयारियां कर लेना, क्योंकि उनको जिंदा जाने के चांस बहुत कम है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करना चाहता हूं , गृह मंत्री अमित शाह से निवेदन करना चाहता हूं कि बहुत दिनों से लगातार आतंकवादी मुझे मारना चाहते हैं. मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए मेरी सुरक्षा ठीक किया जाए.

यह पहली बार नहीं है जब नरसिंहानंद को धमकी दी गई हो, उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की बात कही गई है. हालांकि, धमकी मामले में यति नरसिंहानंद ने थाना मसूरी में चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आई फोन कॉल के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही यति नरसिंहानंद ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है.

Also Read: UP: जुमे की नमाज के बाद हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरा बजरंग दल, किया जा रहा हनुमान चालीसा का पाठ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )