Home Politics Year Ender 2024: योगी के ईर्द-गिर्द घूमती रही यूपी की सियासत, इन...

Year Ender 2024: योगी के ईर्द-गिर्द घूमती रही यूपी की सियासत, इन बयानों ने विपक्ष को बैकफुट पर धकेला

Year Ender 2024: नए साल 2025 को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बचा है, और साल 2024 में उत्तर प्रदेश में सियासत खूब गर्माती रही. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने बयानों से विपक्ष को ऐसी खरी-खरी सुनाई कि समूचा विपक्ष बैकफुट पर ही बना रहा. हम आपको योगी आदित्यनाथ के कुछ ऐसे बयानों के बारे में बताने जा रहे है कि जिनकी चर्चा यूपी की सियासत में जमकर हुई.

1. “मंदिर तोड़ा, तभी अब रिक्शा चला रहे हैं”

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के अशर्फी भवन आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “जिन्होंने मंदिरों को अपवित्र किया, उनका कुल खानदान नष्ट हुआ होगा। अब तो पता चला है कि औरंगजेब के खानदान के लोग कोलकाता के पास रिक्शा चला रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि ये बयान हमारे संस्कृति के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

2. “हमारे लिए कृष्ण, राम और बुद्ध ही महान हैं, बाबर से हमारा क्या वास्ता”

सीएम योगी ने शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों को निशाना बनाते हुए कहा, “हमारी संस्कृति राम, कृष्ण और बुद्ध के बताए रास्तों पर चलती है। बाबर और औरंगजेब से हमारा कोई संबंध नहीं है।” उन्होंने मुहर्रम के जुलूसों में शांति की बात की, लेकिन ये भी सवाल उठाया कि हमारे त्योहारों पर ही क्यों दंगाई सामने आते हैं।

3. “सपा की फैक्ट्री से माफिया और अपराधी पैदा होते हैं”

योगी ने यूपी उपचुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए कहा कि सपा माफिया और अपराधियों का “प्रोडक्शन हाउस” बन चुकी है। उन्होंने सपा के नेताओं को दोषी ठहराते हुए कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक जैसे माफिया इसी पार्टी से निकले हैं।

4. “निजामों के रजाकारों ने खड़गे जी के परिवार पर हमले किए थे”

मुख्यमंत्री ने 12 नवंबर को महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को घेरते हुए कहा कि निजामों के रजाकारों ने खड़गे जी के परिवार को बर्बरता का शिकार बनाया था, लेकिन वोटबैंक की राजनीति के तहत खड़गे ने इस बलिदान को भुला दिया।

5. “विदेशी मूल की परवरिश वाले मंदिर नहीं बर्दाश्त कर सकते”

हरियाणा में चुनाव प्रचार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण पर कहा कि “राम मंदिर के निर्माण से दुनिया खुश है, लेकिन कांग्रेस को इससे नफरत है। यह फर्क है राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में।”

6. “देख सपाई, बिटिया घबराई”

योगी ने मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “देख सपाई, बिटिया घबराई।” इसके साथ ही उन्होंने 2017 से पहले सपा से जुड़े वाहनों को लेकर भी तीखा हमला बोला, कहां कि सपा का झंडा लगी गाड़ी में कोई गुंडा बैठा होता था।

7. “बबुआ नाबालिग है”

सीएम योगी ने मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा कि “बबुआ अभी नाबालिग है।” यह बयान समाजवादी पार्टी के नेताओं के लिए एक तीखा तंज था, जिससे यूपी की सियासत में हलचल मच गई।

8. “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे”

अगरा में दिए गए अपने एक बयान में योगी आदित्यनाथ ने तुष्टीकरण की राजनीति पर करारा प्रहार करते हुए कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुई गलतियों को यहां दोहराने नहीं दिया जाएगा।

9. “सर पर लाल टोपी, कारनामे काले”

कानपुर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “सपा की टोपी लाल है, लेकिन इनके कारनामे काले हैं।” यह बयान सपा के भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़ी छवि को निशाना बना रहा था।

10. “उनका खानदानी पेशा नाचने गाने वाला रहा है”

राम मंदिर के उद्घाटन के समय राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा, “राहुल गांधी का खानदानी पेशा नाचने-गाने वाला रहा है। वह एक एक्सीडेंटल हिंदू हैं, जो सनातन विरोध से ही दिन की शुरुआत करते हैं।”

11. “ओबीसी समाज में बजरंगबली की ताकत है”

लखनऊ में ओबीसी वर्ग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्षता का विरोध करते हुए ओबीसी समाज में हनुमान जी जैसी ताकत है, जो विरोधियों की लंका जलाकर राख कर देगी।

12. “माफिया-गुंडों पर चलेगी बुलेट ट्रेन”

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि “सपा के सद्भावना वाले लोग, जैसे मनोज यादव और मोहम्मद अरबाज, महिला से अभद्रता में शामिल थे, उनके खिलाफ बुलेट ट्रेन चलेगी।”

योगी आदित्यनाथ के इन बयानों ने न केवल राज्य में राजनीतिक वातावरण को गरमाया, बल्कि विपक्षी दलों को भी बैकफुट पर ला दिया। इन बयानों ने यूपी की सियासत में नया मोड़ ला दिया है और 2025 के चुनावों से पहले यह बयानों की श्रृंखला और तीव्र हो सकती है।

Also Read: Year Ender 2024: पीडीए ने अखिलेश को चमकाया, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से योगी ने पलट दिया खेल, यूपी की सियासत में सुर्खियों में रहीं ये घटनाएं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange