हिंदू भारत की आत्मा, ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ ज़मात के शहज़ादे को कैसे समझ आएगी ये बात ?, योगी का राहुल पर हमला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदुओं पर दिए बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है. योगी ने कहा कि खुद को एक्सीडेंटल हिंदू बताने वाली जमात को हिंदू भारत की आत्मा है ये बात कैसे समझ में आएगी.

दरअसल, सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा “जो लोग अपने आपको हिन्दू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा हिंसा हिंसा…नफरत नफरत नफरत…असत्य असत्य असत्य कहते हैं.” यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 सेकेंड की वीडियो क्लिप अपने सोशल मी‌डिया X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा “हिंदू भारत की मूल आत्मा है.

योगी ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘हिंदू भारत की मूल आत्मा है. हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है. गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?’ योगी ने आगे कहा, ‘आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है.’

Also Read: ‘परफॉर्मर’ के रूप में जाने जाते हैं यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )