लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को लोकसभा सदस्य के रूप में तीसरी बार शपथ ली. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन्हें बधाई दी है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर सीएम योगी ने लिखकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “लोकसभा सदस्य के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने की आपको हार्दिक बधाई! आपके यशस्वी नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पना साकार हो रही है. निःसंदेह, यह तीसरा कार्यकाल 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा.”
लोक सभा सदस्य के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने की आपको हार्दिक बधाई!
आपके यशस्वी नेतृत्व में 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' की संकल्पना साकार हो रही है।
निःसंदेह, यह तीसरा कार्यकाल 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा। https://t.co/OWe6pZH5o9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2024
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ही अनवरत तीसरी बार सांसद चुने गए हैं.
Also Read: बिजली उत्पादन में यूपी को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)