मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को छठ (Chhath) पर्व के तीसरे दिन प्रदेशवासियों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक विडियो जारी कर लोगों को भोजपुरी में बधाई दी है. बता दें कि इस पर्व का उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल समेत बिहार-झारखंड आदि राज्यों में विशेष महत्व है और इन इलाकों में भोजपुरी भाषा आमतौर पर बोली जाती है. सीएम योगी का यह अंदाज सोशल पर खूब पसंद किया जा रहा है.
शनिवार को सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “आप सब लोगन के हमरे ओर से ‘छठ’ के बहुत बहुत बधाई, छठी मईया आप सब लोगन के हर तरह से कल्याण करें. आप सब पर उनकर किरपा बनल रहे. जय छठी मईया”.
सीएम योगी ने भोजपुरी में कहा कि आप सब लोगन के हमरे ओर से ‘छठ’ के बहुत बहुत बधाई, छठी मईया आप सब लोगन के हर तरह से कल्याण करें. आप सब पर उनकर किरपा बनल रहे. जय छठी मईया. बता दें कि आज शाम को सीएम योगी लखनऊ में आयोजित छठ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
सीएम योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘आस्था एवं पवित्रता से परिपूर्ण सूर्य उपासना के पर्व ‘छठ’ की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं.’ छठ पूजा के माध्यम से जिस सामाजिक समता और समरसता के निर्माण का संकल्प हम लोग लेते हैं उसे अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सभी लोग अपनाएं, मैं ऐसी कामना करता हूं.
बता दें कि सूर्य देव और छठ मैया की उपासना के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. शनिवार यानी आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद रविवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ व्रत का पारण होगा. इस अवसर पर हर जगह तालाबों पर विशेष तैयारियां की गई है. छठ पर्व दिवाली के छह दिनों के बाद सेलिब्रेट किया जाता है. जिसे कार्तिक शुक्ल की पष्ठी तिथि को मनाते हैं. यह त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू हो गया था जो कि 3 नवंबर को खत्म हो रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )