UP में जुमे की नमाज के बाद बवाल पर एक्शन में योगी सरकार, सहारनपुर में 21 तो हाथरस में 8 गिरफ्तार

बीजेपी से निलंबित और निष्कासित नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल (Nupur Sharma and Naveen Kumar Jindal) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और चौराहों पर जमा हो गए और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. दिल्ली से लेकर हैदराबाद और यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल और पंजाब तक जमकर हंगामा हुआ. यूपी में लखनऊ, प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद और सहारनपुर से हंगामे की खबरें सामने आई हैं. उपद्रवियों के इस बवाल के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आ रही है.

सहारनपुर में पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा हाथरस में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाथरस में बवाल के बाद सड़कों पर भारी फोर्स तैनात है. डीआईजी दीपक कुमार ने कहा है कि यह छोटा सा कस्बा है, पथराव हुआ है, 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, सख्त कार्रवाई की जा रही है, शांति व्यवस्था कायम है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ACS होम अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सभी जिलों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है.

उत्तर प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि ‘आज शांति बनी हुई है. बहुत सारी जगहों पर जुमे की नमाज़ अदा हो चुकी है. व्यापक पुलिस प्रबंध कराए गए हैं. लगभग 130 कंपनी PAC की तैनात है. सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा भी सहयोग मिला है.’

उन्होंने कहा कि ‘हमने सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज़ संपन्न कराने के लिए अपील की है. सहारनपुर में नमाज़ के बाद भीड़ हो गई थी जिसके बाद धीरे-धीरे लोग अपने घर लौट गए. कानपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्नाव व कई जगहों पर पोस्टर के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है.’

Also Read: प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल, नाबालिग बच्चों को आगे कर नमाजी कर रहे पत्थबाजी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )