योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब 3 लाख आये वाले परिवारों में स्नातक तक पहुंचने वाली हर बेटी को मिलेंगे 15 हजार

यूपी की योगी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है. योजना के तहत जन्म से लेकर बेटी के स्नातक होने तक 6 चरणों में कुल 15 हजार रुपये प्रदेश सरकार देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार की शाम हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके साथ ही 34 अन्य फैसलों पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई.


सरकार ने कन्या सुमंगला योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा बेटियों को देने के लिए लाभार्थी परिवारों की वार्षिक आय की अधिकतम सीमा 1.8 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दी है. 1 अप्रैल से शुरू हो रही है योजना 6 श्रेणियों में लागू होगी. इसका लाभ एक परिवार के अधिकतम दो बेटियों को मिलेगा. शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय हुआ है.


6 चरणों में मिलेगा पैसा


जन्म पर : “2,000

एक साल पर : “1,000

पहली कक्षा में : “2,000

छठी कक्षा में : “2,000

नौवीं कक्षा में : “3,000

12वीं के बाद : 5,000


सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रथम श्रेणी के तहत 1 अप्रैल 2019 के बाद जन्मी बालिकाओं को लाभान्वित किया जाएगा. दितीय श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं आएंगी जिनका 1 वर्ष के भीतर टीकाकरण हो चुका है, तथा उनका जन्म 1 अप्रैल 2018 से पूर्व ना हुआ हो. तृतीय श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं आयेंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान पहली कक्षा में प्रवेश कर लिया हो. चौथी श्रेणी के अंतर्गत बालिकाएं आएंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश कर लिया हो.


पंचम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिका शामिल होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा 9 में प्रवेश लिया हो. छठी श्रेणी के अंतर्गत वे बालिकाएं शामिल होगी जिन्होंने कक्षा 12 उत्तीर्ण कर चालू सत्र के दौरान स्नातक की डिग्री या कम से कम 2 वर्ष डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो.


Also Read: सीएम योगी ने किया ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य’ अभियान का शुभारंभ, बोले- हमने दवा खरीद में होने वाले बड़े खेल को रोका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )