उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने गैर जरूरी खर्च कम करने का अहम फैसला किया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमारी तिवारी ने अपने आदेश में कहा है कि सरकार ने अधिकारियों की यात्राओं में कटौती से लेकर नए वाहनों की खरीद पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही ईंधन पर होने वाले व्यय को कम करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने खर्चों में कटौती के लिए आदेश जारी करने के साथ ही विभागों को इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि हवाई यात्रा के लिए अधिकृत अफसर भी अब केवल इकॉनमी क्लास में ही यात्रा करेंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक्जीक्यूटिव और बिजनेस क्लास में यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा अधिकारियों को शासकीय कार्यों के लिए की जाने वाली यात्राओं को कम करने के निर्देश दिये गए हैं।
अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आलावा सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष में नए वाहन भी नहीं खरीद सकेगा। जो वाहन पूरी तरह से खराब हो चुके हैं, उनके स्थान पर सरकार ने किराये पर वाहन की व्यवस्था करने को कहा गया है। सरकारी वाहनों के रखरखाव व ईंधन पर होने वाले खर्चे को भी कम करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश में कार्यालय खर्च, यात्रा खर्च, ट्रांसफर यात्रा व्यय, अवकाश यात्रा सुविधा, कंप्यूटर मेंटिनेंस, स्टेशनरी, मुद्रण व प्रकाशन के खर्च में कमी करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग इसका सख्ती से पालन करें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































