योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, संकल्प पत्र के इन वादों पर हो सकते हैं फैसले

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 24 घंटे के अंदर ही कैबिनेट बैठक (Yogi Cabinet Meeting) बुला ली है. भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए इस कैबिनेट बैठक के जरिए पहल कर सकती है. जिसमें कई प्रस्तवों को पास किया जा सकता है. यह बैठक सुबह 10 बजे होने जा रही है, इसके बाद सीएम योगी 11 बजे प्रोटेम स्पीकर के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जिसके बाद योगी 11:30 बजे सीएम योगी सचिव स्तर से ऊपर के सभी आला अधिकारियों को संबोधित करेंगे.

बीते दिन योगी मंत्रिमंडल की शपथ हो गई है, पार्टी ने चुनाव के दौरान जनता से कई तरह के वादे किए थे. जिसे राज्य में लागू करना राज्य सरकार के लिए जरूरी है. लिहाजा आज माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में योगी आदित्यनाथ सरकार बड़े फैसले ले सकती है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान जारी बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए पहली कैबिनेट बैठक के जरिए कुछ पहल कर सकती है. इसमें खासतौर से बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय और किसानों को मुफ्त बिजली देने के साथ ही 60 साल से अधिक महिलाओं सरकारी बसों में मुफ्त सुविधा देने समेत कई प्रस्तावों को कैबिनेट द्वारा पारित किया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक राज्य में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में गेंहू खरीद नीति को मंजूरी मिल सकती है. असल में सरकार एक अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू होने जा रही है और आज की कैबिनेट की बैठक में गेहूं खरीद नीति को मंजूरी मिल सकती है. क्योंकि गेहूं खरीद को लेकर आमतौर पर कई तरह की शिकायतें मिलती हैं, जिसको लेकर सरकार काफी सख्त है. वहीं राज्य में दोबारा सत्ता में आई योगी सरकार से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

इस बार ऐसा है योगी कैबिनेट का रूप
इस बार योगी कैबिनेट में 52 मंत्री शामिल हैं, जिसमें दो डिप्‍टी सीएम, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और 20 राज्‍य मंत्री हैं.

दो उप-मुख्‍यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक.

कैबिनेट मंत्री- सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- असीम अरुण,  नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल,संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’.

राज्य मंत्री- रजनी तिवारी, संजीव गौड़, मयंकेश्वर सिंह, बलदेव सिंह ओलख, दिनेश खटिक, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी.

Also Read: योगी कैबिनेट में BJP ने साधा जातीय समीकरण, 8 ब्राह्मण समेत इतने दलित चेहरों को मिली जगह

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )