उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है. इसका मतलब सीधे तौर पर महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ाेत्तरी कर दी गई है.
मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है, जिसमें राज्य कर्मचारियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और 5 लाख तक के हेल्थ इंश्योरेंस के संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री बता रहे हैं. इस वीडियो के साथ लिखा गया है, ‘उत्तर प्रदेश सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है. इसी प्रकार का भाव कर्मचारियों को आम जनता के प्रति रखना चाहिए, इससे आम जनमानस को शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके.’
#UPCM @myogiadityanath ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।@UPGovt @spgoyal @navneetsehgal3 @sanjaychapps1 pic.twitter.com/xlYRgghVSo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 22, 2022
बता दें कि वित्त विभाग ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वित्त मंत्री के माध्यम से फाइल भेजी थी. सरकारी कर्मचारियों के डीए और पेंशनरों के डीआर में बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई महीनों से प्रभावी होती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )