उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार अब आगरा (Agra) जिले के नाम बदलकर अग्रवन (Agravan) करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक शासन ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से इस संदर्भ के प्रस्ताव पर साक्ष्य मांगे हैं. वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि अलीगढ़ (Aligarh) जिले के नाम बदलने की मांग भी उठी है. भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ (Harigarh) करने की मांग शासन से की है, वहीं इनका मानना है शासन इनकी मांग पर विचार रही है.
बता दें कि अलीगढ़ का नाम बदलने की सबसे पहले कवायद कल्याण सिंह ने अपने मुख्यमंत्री रहते की थी, लेकिन केंद्र में कांग्रेस सरकार होने के चलते मकसद में सफल न हो सके, लेकिन आज राज्य और केंद्र दोनों में ही बीजेपी सरकार है इसीलिए अलीगढ़ का नाम बदलने की कवायद को बल मिल रहा है. इससे पहले सांसद सतीश गौतम व शहर विधायक संजीव राजा ने अलीगढ़ को हरिगढ़ करने के मांग शासन स्तर पर की थी. हालांकि सबसे पहले विश्व हिन्दू परिषद ने वर्ष 2015 में अलीगढ़ में एक प्रदेशव्यापी बैठक में प्रस्ताव पास कर अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की बात की थी, लेकिन नाम नहीं बदल पाया था.
इन शहरों के बदले नाम, इनके बदलने के आसार
बता दें कि योगी सरकार ने मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया है. इसके अलावा यूपी में कई शहरों के नाम बदले जाने के बाद से ही सरकार के सामने कई अन्य शहरों के नाम भी बदलने के प्रस्ताव आए हैं. मसलन, चंदौली जिले का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल नगर वहीं मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर, आगरा का नाम बदलकर अग्रवन करने की बात की जा रही है. खास बात यह है कि इन नामों का प्रस्ताव खुद इन शहरों से आने वाले विधायकों ने राज्य सरकार को दिया है.
Also Read: आगरा का नाम बदलकर ‘अग्रवन’ करने की तैयारी में योगी सरकार, जुटाए जा रहे साक्ष्य
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )