गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के महंत ने जब देश के सबसे बड़े सूबे की कमान संभाली तो कइयों ने सवाल उठाए कि कोई शासनिक अनुभव नहीं है कैसे इतने बड़े राज्य को चला पाएंगे लेकिन योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने कामों ने तमाम सवालों के जवाब दे दिए हैं. अपने 4 साल के कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ में कई कीर्तिमान स्थापित किए लेकिन उनमें सबसे युवाओं को रोजगार (Employment) देने का रिकॉर्ड माना जा रहा है. बीते 4 साल में यूपी सरकार ने सबसे ज्यादा नौकरी और रोजगार दिया है. योगी सरकार ने 4 साल में लगभग 4 लाख लोगों को रोजगार दिया है.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यहां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद कहा कि उनकी सरकार ने चार लाख से अधिक लोगों को राजकीय सेवाओं में रोजगार दिया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति है कि पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं भेदभाव रहित ढंग से विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाए. प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं का चयन एवं पदस्थापन उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर किया जा रहा है, जिससे उनकी ऊर्जा और कौशल का प्रदेश के विकास के लिए पूरा उपयोग किया जा सके. योगी ने कहा कि पहली बार नलकूप चालकों की भर्ती में 516 महिलाओं का भी चयन हुआ है. सभी चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है.
इस अवसर पर उन्होंने कुल नवचयनित नलकूप चालकों को चयन एवं पदस्थापन का प्रमाण पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये विभिन् न जिलों में चयनित नलकूप चालकों से बात भी की और उनसे पूछा कि चयन और तैनाती प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी प्रकार के लेनदेन, सिफारिश या भेदभाव का सामना तो नहीं करना पड़ा. मुख्यमंत्री को सभी अभ्यर्थियों से नहीं में जवाब मिला.
भर्तियों को लेकर कोर्ट ने की योगी सरकार की तारीफ
कोर्ट ने भी उत्तर प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया की सराहना की है. अदालत ने 69000 टीचर रिक्रूटमेंट में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था, जिसके बाद हाल ही में सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. बता दें, कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार की भर्ती प्रक्रिया नहीं थमी. इसलिए आज उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला राज्य बन गया है.
इन पदों पर मिलीं नौकरियां
पिछले 4 सालों में प्रदेश में इन पदों पर युवाओं को नौकरी मिली है.
पुलिस विभाग – 137253 नौकरियां
बेसिक शिक्षा – 121000 नौकरियां
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन – 28622 नौकरियां
यूपी लोक सेवा आयोग – 26103 नौकरियां
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड – 16708 नौकरियां
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण – 8556 नौकरियां
माध्यमिक शिक्षा विभाग – 1400 नौकरियां
यूपीपीसीएल – 6446 नौकरियां
उच्च शिक्षा – 4615 नौकरियां
चिकित्सा शिक्षा विभाग – 1112 नौकरियां
सहकारिता विभाग – 726 नौकरियां
नगर विकास – 700 नौकरियां
वित्त विभाग – 614 नौकरियां
तकनीकी शिक्षा – 365 नौकरियां
Also Read: योगी सरकार में मां-बाप को सताने या संपत्ति हड़पने पर मिलेगा दंड, नया प्रस्ताव लाने की तैयारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )