उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग में वृद्धावस्था पेंशन की राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूदी दी जा सकती है। योगी सरकार के इस फैसले से लगभग 40 लाख बुजुर्गों को फायदा पहुंचेगा।
रायबरेली में एम्स की स्थापना का भी प्रस्ताव
मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में करीब आधा दर्जन प्रस्तावों पर विचार की संभावना है। इसमें सबसे अहम प्रस्ताव बुजुर्गों की पेंशन राशि में वृद्धि का है। मौजूदा समय में 60 वर्ष से 79 वर्ष की आयु वाले वृद्ध 400 रुपये जबकि इससे अधिक उम्र वाले 500 रुपये पेंशन पा रहे हैं।
Also Read: Video: पप्पू यादव का विवादित बयान, नेता बिना शराब और सेक्स के रह ही नहीं सकते
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपये प्रतिमाह करने का एलान किया था। समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए 60 से 79 वर्ष की उम्र वाले सभी बुजुर्गों को भी 500 रुपये पेंशन देने का प्रस्ताव ला रहा है। इसे सोमवार को मंजूरी मिलने की संभावना है।
Also Read: मेरठ: 12 साल की मासूम से मदरसे में दुष्कर्म, मौलवी गिरफ्तार
इसके अलावा आबकारी विभाग की छोटी आसवनी इकाइयों की स्थापना से जुड़ी पुरानी नियमावली को शामिल करते हुए नई नियमावली बनाने तथा रायबरेली में एम्स की स्थापना के लिए चीनी मिल की दी गई जमीन पर बने पुराने भवन को ध्वस्त करने का प्रस्ताव है। इन दोनों प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। एमएसएमई विभाग एकमुश्त बजट प्रावधान वाले खर्च की जानकारी कैबिनेट को दे सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )