योगी सरकार का फैसला- कोरोना से निधन के बाद श्मशानों में होगा नि:शुल्क अंतिम संस्कार

यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होकर जान गंवाने वालों की अंत्येष्टि निशुल्क कराने का फैसला किया है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रभावित परिवारों के साथ श्मशान घाटों पर हो रही संवेदनहीनता की सूचनाओं का संज्ञान लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा फैसला लिया. इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. 


 शासनादेश जारी

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर सभी नगर निगमों व नगर निकायों को उनका मूल कर्त्तव्य याद दिलाया है. उन्होंने सभी नगर निगमों व नगर निकायों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण किसी की भी मृत्यु की दशा में नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत सभी पार्थिव शरीर की नि:शुल्क अंतिम संस्कार कराने की व्यवस्था करें. 


Also Read: UP के ज़रूरतमंद मरीज़ों को दवाई के साथ उपलब्ध होगी ऑक्सीजन, CM योगी खुद कर रहे मॉनिटरिंग


इस प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में होने वाला व्यय नगर निगम और नगरीय निकाय अपने स्रोतों से या फिर राज्य वित्त आयोग से उपलब्ध कराई गई धनराशि से करेंगे. एक पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि में अधिकतम 5000 रुपए की धनराशि ही व्यय की जाएगी.


Also Read: CM योगी की पहल का असर, लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप, सरकार पहले ही कर चुकी है भुगतान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )