UP में 96 फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की तैयारी में योगी सरकार, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार कोरोना के साथ-साथ रोजगार के मोर्चे पर भी लड़ रही है. श्रमिकों व कामगारों का पलायन रोकने के लिए सरकार के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में यूपी में 96 96 फूड प्रोसेसिंग यूनिट (Food Processing Unit) लगानेे की तैयारी शुरू हो चुकी है. सरकार की इस योजना में 350 करोड़ का निवेश होने जा रहा है. साथ ही इसके माध्यम से करीब 35 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है.


फूड प्रोसेसिंग विभाग को मिले 448 ऐप्लिकेशन 

फूड पॉलिसी, 2017 के तहत 96 फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स प्रदेश में लगाई जा रही हैं. इनमें चावल, आटे की मिलें, कंज्यूमर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, दाल और तेल की प्रॉसेसिंग मिलों की यूनिट्स लगेंगी. फूड प्रोसेसिंग विभाग के मुताबिक उन्हें 448 यूनिट्स लगाने का ऐप्लिकेशन मिल चुका है. जिसका कुल निवेश 2 हजार 420 करोड़ है. फूड प्रोसेसिंग की कमेटीने अब तक 99 प्रोजेक्ट को कंसीडर किया है, जिसमें लगभग 368 करोड़ का निवेश होगा. 


इसके अलावा गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन की एक किश्त और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत अतिरिक्त राहत के रूप में 86,71,181 लाभार्थियों के खातों में 1301.84 करोड़ रुपए ऑनलाइन हस्तान्तरित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले अप्रैल में सभी लाभार्थियों को दो महीने की एकमुश्त पेंशन जारी की गई थी. अब इन्हीं लाभार्थियों को फिर से एक मुश्त धनराशि जारी की गई है.


Also Read: कोरोना से जंग: टेस्टिंग मशीन आने में न हो देरी, योगी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया अपना सरकारी प्लेन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )