उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने तीन तलाक (Triple Talaq) पीड़ित महिलाओं के हित में बड़ा फैसला किया है. सरकार महिलाओं को वक्फ संपत्तियों से जोड़ने की तैयारी में है. इसके लिए योगी सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय को 20 अक्तूबर तक कार्ययोजना बनाकर भेजने को कहा है. बता दें कि इससे पहले योगी सरकार तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 6000 रूपए सालाना पेंशन देने की घोषणा कर चुकी है.
तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को वक्फ संपत्ति से जोड़ने की कार्ययोजना शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के माध्यम से तैयार कराई जाएगी. जिसके तहत वक्फ संपत्ति की दुकानों को किराए पर देने में इन महिलाओं को तरजीह दी जाएगी. साथ ही वक्फ की आवासीय योजनाओं में उन्हें घर दिलवाए जाएंगे.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन तलाक से प्रभावित और परित्यक्त महिलाओं को सालाना 6000 रूपए की पेंशन देने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. इसके लिए सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक को सभी जिलों से ऐसी पीड़ित महिलाओं के लिए आवश्यक राशि का आकलन कर शासन को भेजने को भी कहा है. लाभ पाने के लिए किसी तरह की कोई अधिकतम आयसीमा नहीं रखी गई है, सभी महिलाओं इसका लाभ उठा सकती हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )