Home UP News UP में शत्रु संपत्तियों की जांच होगी शुरू, अतिक्रमण हटाने के लिए...

UP में शत्रु संपत्तियों की जांच होगी शुरू, अतिक्रमण हटाने के लिए योगी सरकार चलाएगी अभियान

CM Yogi Adityanath Mathura

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर कड़े कदम उठाने की बात कही है. इस तरह के मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  इस तरह के अवैध कब्जे को हटाने के लिए नोडल ऑफिसर की भर्ती की जाएगी. राज्य में मौजूद करीब 5,936 शत्रु संपत्तियों में से 1826 प्रॉपर्टी अवैध कब्जे में हैं. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस रखने की बात कही.

1,467 शत्रु प्रॉपर्टी पर माफिया का कब्जा 

उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक करीब 1,467 एनिमी प्रॉपर्टी पर माफियाओं का कब्ज़ा है. जबकि 369 संपत्तियों को को-ओक्यूपाइ किया गया है. जबकि करीब 424 संपत्तियों को मामूली किराए पर दिया गया है. इसी तरह से 2250 एनिमी प्रॉपर्टी कब्जे में हैं. सबसे ज्यादा अवैध कब्ज़ा शामली डिस्ट्रिक्ट में पाया गया है. जबकि को-ओक्यूपायर द्वारा कब्जे के मामले में लखनऊ नंबर एक पर है.  इसके अलावा सरकार ऐसे किराएदारों की भी जांच करेगी जो कि इन संपत्तियों पर मामूली किराया देकर सालों से रह रहे हैं.

अवैध कब्जे के मामले में ये रहे टॉप डिस्ट्रिक्स

एनिमी प्रॉपर्टी को करेंट मार्केट रेट के अनुसार ही तय किया जाएगा. अवैध तरह से कब्जों के मामले में टॉप डिस्ट्रिक्ट में शामली, कौशाम्बी और सीतापुर रहे. इसके अलावा सरकार ने लखनऊ में 365 शत्रु संपत्तियों में से 105 को, मुज्जफरनगर में 274 में से 85 और बदायूं में 250 में से 65 किराएदारों द्वारा घेरी गई हैं.

Also Read: अलौकिक काशी में भव्य होगी देव दीपावली, जाह्नवी तट पर जगमगाएंगे 10 लाख ‘सितारे’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange