कोरोना काल में रोजगार एक बड़ा संकट था, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस आपदा को अवसर की तरह लिया. सीएम श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए विभिन्न विभागोें के साथ लगातार मीटिंग करते रहे. योगी की कवायद अब रंग ला रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जून को एक साथ एक करोड़ लोगों को रोजगार (Employment to 1 crore workers) देकर नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो एक साथ एक करोड़ लोगों को रोजगार देगा.
सीएम योगी के ‘मिशन रोजगार’ का आगाज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे. लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री किसी राज्य से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसी दिन एमएसएमई इकाइयों को कर्ज भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की स्वीकृति दे दी है. लॉकडाउन के बाद से प्रधानमंत्री पहली बार किसी राज्य से जुड़े ऐसे किसी आयोजन में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य में प्रवासी कामगारों के आने के साथ ही स्किल मैपिंग का काम कराना शुरू करा दिया था.
गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को रोजगार मुहैया कराना कोई आसान बात नहीं थी लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ इसे चुनौती के तौर पर लिया और पूरा करने के लिए जुट गए. उन्होंने रोजागार के साथ-साथ प्रवासी कामगारों को राशन और आर्थिक मदद भी पहुंचाई. साथ ही उन्होंने अधिकारीयों के साथ बैठक कर रोजगार के लिए कार्ययोजना पर काम शुरू किया. इसके लिए एक हाई लेवल कमेटी भी बनाई गई थी.
प्रदेश सरकार के पास 36 लाख प्रवासी कामगार का पूरा डेटा बैंक मैपिंग के साथ तैयार है. योगी सरकार इन कामगारों को एमएसएमई, एक्सप्रेस वे, हाइवे, यूपीडा, मनरेगा आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार से जोड़ भी चुकी है. अब ये आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंचने वाला है. प्रदेश में एमएसएमई इकाई से क्षमता बढ़ाने और खुद को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए 5 मई को 57 हजार से अधिक इकाईयों को ऑनलाइन लोन दिया गया. 26 जून के कार्यक्रम में भी एमएसएमई को लोन दिया जाएगा
Also Read: CM योगी ने हर थाने, अस्पताल, तहसील और जेल में कोविड हेल्प डेस्क बनाने का दिया आदेश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































