उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. यूपी में जल्द ही 300 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. इसके तहत 24 ऑक्सीजन प्लांट सरकारी और 30 निजी मेडिकल कॉलेजों में लगाए जाएंगे. साथ ही चीनी मिलों की मदद से भी प्रदेश के हर जिले में दो-दो प्लांट लगाए जाएंगे. वहीं, प्रदेश सरकार ने भारत सरकार को 61 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है.
सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश में 16 हजार ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स का ऑर्डर प्लेस कर दिया गया है. इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग पांच हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जल्द से जल्द लगाए जाएं, ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके. प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए सीएम योगी की तरफ से सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं. कल यानि दो मई को प्रदेश में सवा सात सौ मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है.
वहीं ऑक्सीजन ऑडिट की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अनावश्यक खपत में कमी आई है. नाइट्रोजन प्लांट में तकनीकी परिवर्तन करके उससे ऑक्सीजन गैस बनाने की भी कार्रवाई की जा रही है. गन्ना विकास विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा चीनी मिलों और डिस्टिलरीज में ऑक्सीजन जेनेरेशन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में एमएसएमई इकाइयों से भी सीधे अस्पतालों को जोड़कर आपूर्ति कराई जा रही है.
5 मई से गांवों में चलेगा विशेष टेस्टिंग अभियान
योगी सरकार कोविड संक्रमण से गांवों को सुरक्षित रखने के लिए 05 मई से विशेष कोविड टेस्टिंग अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत निगरानी समितियां घर-घर जाकर लोगों का इंफ्रारेड थरमामीटर से जांच करेंगी. साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा. इसके बाद कोविड लक्षण युक्त अथवा संदिग्ध लोगों की एंटीजन जांच कराई जाएगी. टेस्ट की रिपोर्ट और मरीज की स्थिति के आधार पर उसे होम आइसोलेशन, इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन अथवा अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. एक सप्ताह चलने वाले इस अभियान के तहत 10 लाख एंटीजन टेस्ट व 10 लाख मेडिकल किट दिए जाने की व्यवस्था की गई है.
Also Read: UP के गांवों में कल से घर-घर होगी कोरोना टेस्टिंग, संक्रमित किए जाएंगे आइसोलेट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )