लखनऊ: उत्तर प्रदेश को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त करने के लिए प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने सीतापुर में 200 बेड युक्त पुरुष जिला अस्पताल के निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। नियोजन विभाग की देखरेख में ईपीसी मोड में 107 करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया जाएगा। सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए 18 महीने की अवधि निर्धारित की गई है। सीएम योगी के विजन अनुसार, पुरुष जिला अस्पताल को भविष्य की जरूरतों को देखते हुए निर्मित किया जाएगा। निर्माण व विकास कार्यों को गति देने के लिए डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) समेत विभिन्न प्रकार की मॉनिटरिंग रिपोर्ट्स तैयार किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल को बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, सोलर पैनल, पब्लिक एड्रेस व कंप्यूटराइज्ड कम्यूनिकेशन तथा सीसीटीवी सर्विलांस जैसी सुविधाओं से युक्त होगा। अस्पताल को भूतल समेत 4 मंजिला बनाया जाएगा जिसके विभिन्न तलों पर अलग अलग चिकित्सा खंड को अवस्थित किया जाएगा।
विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए टाइमलाइन निर्धारित
सीतापुर में 200 बेड युक्त पुरुष जिला अस्पताल के निर्माण को लेकर विभिन्न चरणों को पूरा करने की डेडलाइन तैयार कर ली गई है। निर्माण समेत सभी कार्यों को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी एजेंसी को कार्य आवंटित किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 75 दिन की कार्यावधि में डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट व आर्किटेक्चरल डिजाइन को पूरा किया जाएगा। यह कार्य पूरा होने तथा स्वीकृति प्राप्त होने के बाद 18 महीनों की निर्धारित अवधि (वर्षा अवधि के अतिरिक्त) में सभी निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। इस दौरान डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड के लिए 36 महीने की अवधि निर्धारित की गई है।
भविष्य की जरूरतों अनुसार तैयार होगा अस्पताल
सीएम योगी के विजन अनुसार, परियोजना के अंतर्गत पुरुष जिला अस्पताल को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड (यूपीईसीबीसी) के नियमों के अनुसार किया जाएगा। यहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सोलर एनर्जी इनेबल्ड सेटअप को स्थापित किया जाएगा। वेस्ट मटीरियल्स के निस्तारण के लिए बिल्डिंग मटीरियल एंड टेक्निकल काउंसिल (बीएमटीपीसी) के मानकों का पालन किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत अस्पताल की इमारत में भूतल पर ओपीडी, वेटिंग हॉल, 2 ओटी, आईसीयू व एग्जामिनेशन कक्षों का निर्माण किया जाएगा। प्रथम तल पर 4 ओटी, कॉन्फ्रेंस हॉल, एग्जामिनेशन व सीएमएस कक्ष, दूसरे तल पर सर्जिकल वॉर्ड, ईएनटी वॉर्ड, आइसोलेशन वॉर्ड, हाउस कीपिंग एरिया, किचन, डॉक्टर्स व नर्स रेस्ट रूम, वॉशिंग एरिया, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी तथा एक्सरे रूम का निर्माण किया जाएगा।
आवासीय परिसर समेत विविध कार्यों को किया जाएगा पूरा
परियोजना के अंतर्गत, तीसरे तल पर आईसीयू, बर्न वॉर्ड, जनरल वॉर्ड, ऑर्थो वॉर्ड, आइसोलेशन वॉर्ड व वेटिंग लाउंज आदि का निर्माण किया जाएगा। वहीं, चौथे तल पर मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्ट रूम, लाइब्रेरी, सेंट्रल स्टोर, वेटिंग एरिया, पेंट्री व किचन तथा मनोरंजन कक्ष समेत विभिन्न प्रकार के वॉर्ड्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आवासीय परिसर के अंतर्गत टाइप वन, टाइप टू, टाइप थ्री व टाइप फोर के अंतर्गत विभिन्न कैपेसिटी के आवासीय भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही भवन को वीआरवी वातानुकूलन, मीटिंग रूम में पैनलिंग के कार्य, फॉल्स सीलिंग, ग्लास कैनोपी, एलएएन एक्सेस, सीसीटीवी कवरेज तथा इलेक्ट्रिक सब स्टेशन समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।
Also Read: UP: वन्य जीव से बचाव को लेकर स्कूली छात्रों को जागरूक करेगी योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )