Maha Kumbh 2025: कुंभ में पहली बार विकसित होगा AI आधारित चैटबॉट ‘कुंभ सहायक’, मिलेंगी ये सुविधाएं

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए पहली बार एक अत्याधुनिक एआई जेनरेटिव चैटबॉट “कुंभ सहायक” का विकास किया जा रहा है। यह चैटबॉट महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी श्रद्धालुओं को हिंदी, अंग्रेजी समेत 10 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध कराएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 को प्राचीन सनातन परंपराओं के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के संगम का प्रतीक बनाने का उद्देश्य है। इस चैटबॉट का संचालन महाकुंभ 2025 ऐप और व्हाट्सएप के माध्यम से किया जाएगा।

‘कुंभ सहायक’ के प्रमुख फीचर्स
“कुंभ सहायक” चैटबॉट महाकुंभ में श्रद्धालुओं के व्यक्तिगत मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा। यह चैटबॉट गूगल नैविगेशन से लैस होगा, जो महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर, अखाड़े, स्नान घाट, पार्किंग स्थल, रुकने-ठहरने की जगहों के रास्ते को निर्देशित करेगा। इसके अलावा, यह चैटबॉट श्रद्धालुओं को महाकुंभ के इतिहास, परंपराओं, स्नान तिथियों, प्रमुख घाटों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य आवश्यक जानकारी भी प्रदान करेगा।

भाषाई विविधता और इंटरैक्टिव अनुभव
कुंभ सहायक चैटबॉट को भाषिनी एप के जरिए संचालित किया जाएगा, जिससे यह चैटबॉट श्रद्धालुओं से बोलकर या लिखकर संवाद कर सकेगा। इसके माध्यम से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, विभिन्न भाषा बोलने वालों और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी सुगम जानकारी मिल सकेगी।

इसके अतिरिक्त, यह चैटबॉट महाकुंभ में हो रहे विविध आयोजनों की जानकारी भी समय-समय पर श्रद्धालुओं को देगा। इसके साथ ही, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टूर और ट्रैवल पैकेज, होटल्स और होम स्टे के नाम और पते भी उपलब्ध होंगे।

मुख्य उद्देश्य
अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि इस चैटबॉट का उद्देश्य महाकुंभ को और भी सुविधाजनक और सुरक्षित बनाना है। “कुंभ सहायक” महाकुंभ के हर पहलू से जुड़े सवालों का उत्तर देने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को उनके यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।

इस तकनीकी पहल के जरिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य महाकुंभ 2025 को पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श बनाना है, जहां प्राचीन संस्कृति और आधुनिक सुविधाएं साथ-साथ समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें।

Also Read: मैं योगी, योगी के लिए देश पहले, खड़गे जी के लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति पहले: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )