नए साल में CM योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बांटेगी 12 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत

लखनऊ: नए साल पर यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 25 लाख युवाओं स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार युवाओं को अगले साल 2024 के मार्च माह तक 12.35 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन वितरित करेगी. फोन आपूर्ति करने वाली कंपनियों को समय से स्मार्ट फोन देने के निर्देश दे दिए गए हैं.

एक स्मार्ट फोन की कीमत 9,972 रुपये है. योगी सरकार ने स्मार्ट फोन खरीदने के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी बनाया है. यूपीडेस्को ने जेम पोर्टल पर टेंडर के लिए आमंत्रित किया था. टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद इस काम के लिए चार कंपनियों को चुना गया. जिनमें विजन डिस्ट्रीब्यूशन, एनएफ इंफ्राटेक सर्विसेज, सेलकान इंपैक्स तथा इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

विजन डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा 7,84,314, एनएफ इंफ्राटेक सर्विसेज द्वारा सैमसंग कंपनी के 5,88,235, सेलकान इंपैक्स द्वारा 6,86,275 तथा इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट द्वारा लावा ब्रांड के 4,41,176 स्मार्ट फोन की आपूर्ति की जानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 दिसंबर तक कुल लक्ष्य का 70 प्रतिशत इनको बांटना है और बाकी के लिए 21 फरवरी तक समय दिया गया है.

Also Read: CM योगी ने रामगढ़ताल में ‘लेक क्वीन क्रूज’ का किया उद्घाटन, कहा- क्रूज सेवा से पर्यटन और रोजगार सृजन का होगा विस्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )