हर घर को मिले 24 घंटे निर्बाध बिजली, CM योगी ने 28 नए सब स्टेशनों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के हर घर को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने उपकेंद्रों को बढ़ाने का फैसला लिया है. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3,135 करोड़ रुपये के 28 उपकेंद्रों की परियोजनाओं (28 sub stations of up power corporation) का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इन उपकेंद्रों के शुरू हो जाने के बाद बिजली की आपूर्ति बढ़ेगी और फॉल्ट की समस्या भी खत्म होगी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे. उपकेंद्रों का लोकार्पण डिजिटल तरीके से हुआ और कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का भी ध्यान रखा गया. 


उपकेंद्रों के शिलान्यास और लोकापर्ण के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के दौरान भी पावर कारपोरेशन ने विद्युत उपकेंद्रों की एक श्रंखला प्रदेश की जनता को समर्पित की है यह खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि यूपी में हर जगह पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए यह अभियान एक बहुत बड़ा कदम हैं.


सुधरेगी आपूर्ति की व्यवस्था

सीएम ने कहा कि इतने उप केंद्र मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था और बेहतर होगी. सरकार का प्रयास है कि हर जिले में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो. उन्होंने बताया कि 3135 करोड़ की परियोजना में 1881.78 करोड़ की लागत का काम पूरा हो चुका है, जिनका लोकापर्ण किया गाय है. वहीं 1253.56 करोड़ की लागत से नई योजनाओं के शिलान्यास किए गए हैं.


पावर फॉर ऑल पर हो रहा काम

सीएम ने कहा कि सरकार ‘पावर फॉर ऑल’ के लिए काम कर रही है. प्रदेश के ऊर्जा विभाग ने पिछले तीन वर्षों में एक बेहतर कार्य-संस्कृति को आगे बढ़ाया है. लक्ष्य है कि प्रदेश की हर एक जनता को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो सके.


इन जिलों में बिजली व्यवस्था को मिलेगी मजबूती 

यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के  नए उपकेंद्रों से चित्रकूट, महोबा, बलरामपुर , उन्नाव , लखनऊ , सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, फिरोजाबाद, कानपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में विद्युत व्यवस्था मजबूत होगी. सीएम योगी ने इन्हीं जिलों के उपकेंद्रों का लोकार्पण किया है. इन सब स्टेशनों के निर्माण कार्य में करीब 18882 करोड़ रुपये की लागत आई है.


इन जिलों में बनेंगे नए बिजली उपकेंद्र 

मऊ, शामली, बरेली, लखीमपुर, लखनऊ, जौनपुर, बदायूं, गौतमबुद्धनगर में भी 1253.56 करोड़ रूपए की लागत से नए बिजली उपकेंद्र बनेंगे. सीएम योगी ने आज इनका शिलान्यास किया है. वर्तमान में निजी विकासकर्ताओं के माध्यम से 6100 करोड़ रुपये की लागत के कार्य कराये जा रहे हैं. आने वाले 5 वर्षों में ट्रांसमिशन क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का होगा निर्माण.


Also Read: UP: श्रमिक और कामगारों को रोजगार देने के साथ ही हुनरमंद भी बनाएगी योगी सरकार, ये है योजना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )