योगी मॉडल का असर: 24 घंटे में 3981 नए कोरोना मामले, 23 दिन में कम हुए 234000 एक्टिव केस रिकवरी रेट 94% के पार

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मंत्र का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 3981 नए कोरोना मामले मिले हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 94.3 फीसदी हो गया है. पिछले 17 दिनों में 21 मई को छोड़ दें तो प्रदेश में संक्रमण के घटने का यह लगातार 16 वां दिन रहा. पिछले 24 घंटे में 10 हजार से नीचे (4844) रहे. 21 मई को अपवाद मान लें तो रोज के संक्रमण की संख्या लगातार कम हुई है. यह पांच हजार से कम केस दर्ज हुए हैं.


लगातार घट रही कोरोना मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,981 नए मामले आए हैं. जबकि 11,918 डिस्चार्ज हुए हैं. लगातार 24वें दिन यूपी में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है. यूपी में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या घटकर 76,703 हो गई है. एक्टिव केस 76703 में से 47483 इस समय होम आइसोलेशन में हैं.


उत्तर प्रदेश में पिछले 23 दिन में 234000 केस कम हुए हैं. जबकि यूपी से आधी आबादी के महाराष्ट्र में 26000 केस आए. बेहद छोटे राज्यों में जम्मू कश्मीर में 3600 और उत्तराखंड में 3800 केस आए हैं.


योगी मॉडल से हारने लगा कोरोना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिपल थ्री ( टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट) मॉडल और शहर से लेकर गांव तक इसके सफल क्रियान्वन पर कोरोना में कुछ नियंत्रण मिलता दिख रहा है. इस फामूर्ले के प्रभावी और सफल क्रियान्वन के लिए मुख्यमंत्री ने टीम 11 की जगह टीम 9 गठित की. इनके काम की प्राथमिकता तय कर इसके प्रति इनको जवाबदेह बनाया. प्रभारी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए निदेशरें पर अमल सुनिश्चित कराने के लिए जिलों में भेजा. कोरोना से खुद संक्रमित होने के बावजूद रोज की बैठकों, मंडल और जिला स्तर के अधिकारियों, समाज के अलग अलग वर्ग लोगों से ऑनलाइन संवाद बनाए रखा. संक्रमण से निगेटिव होने के बाद से ही अपने निदेशरें के भौतिक सत्यापन के लिए लगातार ग्राउंड जीरो पर हैं. इस क्रम में अब तक वे प्रदेश के 18 मंडलों में से 15 का दौरा कर चुके हैं.


टेस्टिंग में यूपी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश ने देश में एक दिन में सर्वाधिक टेस्टिंग (3,17684 लाख) का रिकॉर्ड बनाया है. टेस्ट की बढ़ती संख्या के बावजूद प्रदेश सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केसेज की संख्या घटकर 84800 पर आ गई. कल यह संख्या 94482 थी. करीब तीन हफ्ते में इसमें 2 26000 की कमी आई है. 30 अप्रैल को यह संख्या सर्वाधिक 3,10,783 थी.


Also Read: UP: एक्सपर्ट कमेटी के सुझावों पर तीसरी लहर को लेकर मुकम्मल तैयारी में योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )