काम कर गया ‘योगी मॉडल’, UP ऐसा राज्य बना जिसने सर्वाधिक टेस्ट भी किए और सबसे तेज कोरोना भी कंट्रोल कर लिया

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू किए गए T-3 मॉडल के चलते प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया तेजी से लागू की जा रही है. नतीजन देश में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है. रोजाना हो रही टेस्टिंग प्रक्रिया में दिखाई जा रही तेजी के चलते संक्रमितों की संख्या में कमी तो हो ही रही है. साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले भी लगातार कम होते जा रहे हैं. योगी राज में यूपी अकेला ऐसा राज्य बना है जिसने सर्वाधिक टेस्ट भी और कोरोना पर भी सबसे तेजी से कंट्रोल कर लिया.


एक्टिव केसेज की संख्या 23 हजार के नीचे

प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1175 नए केस सामने आए हैं. जबकि 3646 लोग इस दौरान डिस्चार्ज हुए हैं. हालाकिं इस दौरान 136  की मौत भी हुई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 22877 रह गई, जिसमें से 12921 होम आईसोलेशन में हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकरी दी.


थमी कोरोना रफ्तार, रिकवरी रेट 97.4% पार

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोविड से रिकवरी की दर बढ़कर 97.4% प्रतिशत हुई है. साथ ही कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.5 से भी कम होकर हो गयी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 318714 टेस्ट हुए हैं. वहीं अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है. 


सामुदायिक रसोई करा रही लोगों को निशुल्क भोजन

योगी सरकार की ओर से कोविड अस्पतालों में भी मरीजों के तीमादारों के लिए कम्युनिटी किचन (Community Kitchen) बनवाए गए हैं. सरकार की पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों ने सामुदायिक रसोई की शुरुआत की है. इसके माध्यम से शहर में बस्तियों और जरूतमंदों को रोजाना भोजन कराया जा रहा है. महापौर, पार्षद और नगर निगम कर्मचारी इस काम में तेजी से जुटे हुए हैं.


Also Read: UP: महिलाओं के लिए अलग से बनेंगे वैक्सिनेशन बूथ, CM योगी ने दिए आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )