CM योगी की अयोध्‍या को बड़ी सौगात, अब 12 हजार मठ-मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर नहीं लगेगा टैक्स

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) चैत्र नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले ही शुक्रवार को अयोध्‍या और बलरामपुर के धार्मिक स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे योगी ने हिदायत दी कि मठों, मंदिरों एवं धर्मार्थ संस्थाओं से नगर निगम व्यावसायिक कर नहीं लें. इसके साथ साफ हो गया है कि राम की नगरी में अब मठ, मंदिर और धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स नहीं लिया जाएगा.

दरअसल अयोध्‍या के नगर निगम होने के बाद मंदिरों का टैक्स लाखों में आ रहा था. इसको लेकर मठ और मंदिरों के धर्माचार्य ने मुख्यमंत्री से कई बार दर्ज कराई थी. वहीं, आज सभी मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात से बहुत खुश हैं. बता दें कि अपने पिछले कार्यकाल में सीएम योगी ने अयोध्या धाम के 55 से भी अधिक दौरे किए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या धाम पुहुंचक सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजन-दर्जन किया. इसके बाद उन्होंने राम जन्मभूमि में राल लला के दर्शन किए. इसके साथ ही यूपी के सीएम ने चैत्र रामनवमी के प्रमुख मेले की तैयारियों का जायजा भी लिया.

बता दें कि अयोध्या नगर पालिका के बाद जब से अयोध्या नगर निगम हुआ है तब से मठ और मंदिरों पर भी भारी टैक्स लगा है. इसको लेकर मठ और मंदिरों के धर्माचार्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई बार मांग की थी कि टैक्स न लगाए जाए. वहीं, दूसरी बार के कार्यकाल में पहली बार अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंदिर और मूर्तियों के शहर को नई सौगात दी है. इसके बाद से अयोध्या के संत महंत उत्साहित हैं.

अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का प्रथम आगमन था. मुख्यमंत्री स्वयं संत हैं और यह संतों की नगरी है. आज सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि जो मठ, मंदिर और धर्मशाला हैं उनसे चैरिटेबल के रूप में टैक्स लिया जाए, लेकिन कमर्शियल टैक्स ना लिया जाए. इससे संतों में खुशी की लहर है और इस को जल्द ही हम लोग सदन में पास करेंगे. साथ ही कहा कि अयोध्या में 8 हजार मठ-मंदिर हैं. हम लोग सदन से सभी का टैक्स माफ करने का प्रस्ताव पास करेंगे.

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटि-कोटि धन्यवाद आभार. साथ ही कहा कि हमारे गुरुदेव ने कई बार मुख्यमंत्री से कहा था, अयोध्या के मठ मंदिरों का टैक्स माफ कर दीजिए. पहले स्थिति यह थी कि सालाना 250 से लेकर 300 रुपये का टैक्स लगता था, लेकिन जब से नगर निगम हुआ तब से किसी मंदिरों में एक लाख तो किसी में 3 लाख का टैक्‍स आता है. इस टैक्स साधु संत कहां से दे पाते. इसको लेकर साधु संतों में अपार पीड़ा थी. मुख्यमंत्री योगी ने सबकी पीड़ा को सुना और टैक्‍स माफ करने का ऐलान कर दिया है.

Also Read: UP में जिन छात्रों को अभी तक नहीं मिला स्मार्टफोन और टैबलेट उनके लिए खुशखबरी!, जानिए योगी सरकार 2.0 की तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )