ब्राह्मण खुद कष्ट भोगते हैं, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने देते: योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ब्राह्मण परिवार के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण खुद कष्ट भोगते हैं, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने देते. वें संस्कृति का बाल बांका नहीं होने देंगे. दुनिया के अंदर बहुत सारे मजहब-संप्रदाय आए सब कालखंड में समाहित हो गए. पूरी दुनिया में अपने झंडे को गाड़ कर चल रहा है तो ब्राह्मण है वह ब्रह्म तत्व हमारे पास मौजूद है. योगी रविवार को लखनऊ में ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.

सीएम योगी ने कहा कि आज सनातन धर्म जीवित है, तो इसलिए क्योंकि वह ब्रह्म तत्व हमारे पास मौजूद है. जो आत्मा में हमेशा विराजमान रह कर खुद कष्ट सहते हुए भी उसे आंच नहीं आने देता. उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्रनायक सरदार वल्लभभाई पटेल हैं और दूसरी तरफ खलनायक के रूप राष्ट्र तोड़ने वाले जिन्ना भी हैं. अगर कोई सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से करने लग जाए, तो ये वोट बैंक की राजनीति होगी. जिसके लिए देश की कीमत पर राजनीति करना हो सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान का संबंध हमारे महाभारत काल से और हमारे रामायण काल से भी रहा है. उस अफगानिस्तान में जब तालिबानी घुस के आधी आबादी जो महिला बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं ऐसे क्या कोई सभ्य समाज का समर्थन कर सकता है ?.

सीएम योगी के आगे कहा कि 2019 में प्रयागराज में कुंभ का आयोजन होना था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था. कुंभ ऐसा होना चाहिए जो अब तक का सबसे अच्छा हो. महर्षि भारद्वाज की भव्य प्रतिमा हमने प्रयागराज में लगाई. बस्ती की पहचान महर्षि वशिष्ठ से है. इसलिए वहां बने मेडिकल कॉलेज का नाम उन्हीं के नाम पर रखा.

ब्राह्मण कोई जाति नहींविचारधारा है : दिनेश शर्मा

डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा कि देव गुणों का समावेश जिसमें होता है, वही ब्राह्मण कहलाता है. यह कोई जाति नहीं, विचारधारा है. खुद भिक्षाटन कर दूसरा को राजा बनाने वाला ब्राह्मण वर्ग रहा है. आज का दौर बदल चुका है. शीर्ष स्थानों पर आज भी इस वर्ग का दबदबा है. लोग संस्कार सीखते हैं, तो ब्राह्मण परिवार से सीखते हैं. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के नाम पर तिलक-तराजू का नारे लिखने वाले ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 58 ब्राह्मण विधायक भाजपा के हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर केंद्र के तमाम पदाधिकारी ब्राह्मण हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद कर्मकांडी ब्राह्मण के परिवार से हूं.

Also Read: UP में गायों के इलाज के लिए 24 घंटे एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही योगी सरकार, इस अत्याधुनिक सुविधा का भी मिलेगा लाभ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )