UP के संगठन महामंत्री सुनील बंसल को मातृशोक, शोकसभा में सीएम योगी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजली

यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल की माताजी के निधन पर उनके कोटपूतली स्थित पैतृक आवास पर रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. जिन्होंने शोकसभा के बाद सुनील बंसल की दिवंगत माताजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया.


Also Read: OPINION: प्रियंका की एंट्री कहीं कांग्रेस के लिए ‘दो धारी तलवार’ तो नहीं?


20 सितंबर सन 1969 को राजस्थान में जन्में सुनील बंसल मूल रुप से कोटपूतली, जयपुर जिले के रहने वाले हैं. बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले बंसल का संघ और भाजपा से बचपन से ही जुड़ाव रहा है. बंसल का राजनीतिक सफ़र आसान नहीं रहा. अपने छात्र जीवन में इन्होने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर राजनीति का ककहरा सीखा.


Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद भी इन 40 सीटों पर बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित होगा ‘सवर्ण आरक्षण’


पिछले लोकसभा चुनावों में बंसल ने अमित शाह के साथ यूपी में सहप्रभारी के बतौर कामकाज देखा था. तब लोकसभा चुनावों में यूपी में 80 में 73 सीटें जीतने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बंसल को यूपी बीजेपी में संगठन महामंत्री का अहम जिम्मा दिया था. बंसल के कुशल नेतृत्व की बदौलत भाजपा ने 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में अकेले 312 सीटें तथा गठबंधन ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था.


Also Read: मिलिए ‘भाजपा के चाणक्य’ सुनील बंसल से, यूं हीं नहीं कहे जाते ‘सिंपली ब्रिलियंट’


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )