औरंगजेब के वंशज अब रिक्शा चला रहे, मंदिर न तोड़े होते तो आज ये नहीं देखते: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने मुग़ल सम्राट औरंगजेब के वंशजों का उल्लेख किया। योगी ने कहा कि औरंगजेब ने हिंदू धर्म और मंदिरों को नुकसान पहुंचाया, जिसका असर अब उसके वंशजों पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर औरंगजेब ने ईश्वर की दुर्गति न की होती, तो आज उसके वंशज कोलकाता में रिक्शा नहीं चला रहे होते।”

मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया में सिर्फ सनातन धर्म ही ऐसा है, जिसने अन्य धर्मों को संकट के समय शरण दी। योगी ने यह भी पूछा, “क्या कभी हिंदुओं के साथ ऐसा हुआ? क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिंदू समुदाय के साथ जो हुआ, वह नहीं जानते?”

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान काशी, अयोध्या और संभल का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “कभी काशी में, कभी अयोध्या में और कभी संभल में हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया।” उनका यह बयान उस समय आया जब संभल में एक पुरानी मस्जिद के आसपास खुदाई में एक मंदिर और मूर्तियां मिलीं, जिससे वहां की धार्मिक स्थिति पर बहस छिड़ गई है।

योगी ने औरंगजेब के वंशजों की स्थिति का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर औरंगजेब ने मंदिरों और धार्मिक स्थलों को नष्ट नहीं किया होता, तो उसकी औलादों को आज ऐसी मुश्किलें नहीं झेलनी पड़तीं। यह बयान खासतौर से काशी और मथुरा में मंदिर-मस्जिद विवादों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां हिंदू संगठनों का दावा है कि इन स्थलों पर पहले मंदिर थे, जिन्हें तोड़ा गया और मस्जिदें बनाई गईं।

Also Read: Video: सपा सांसद जियाउर्हमान बर्क के घर पर चला बुलडोजर, तोड़ी गईं सीढ़ियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )