कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिबंधित श्रेणी का कोई जानवर नहीं कटेगा, हेलीकॉप्टर से बरसाये जाएँगे फूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिबंधित श्रेणी का कोई जानवर नहीं कटेगा. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ियों की सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर से की जाएगी और कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में पहले की तरह डीजे और माइक पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। स्थानीय अधिकारी यह सुनिश्चित कराएंगे कि इनसे सिर्फ भजन ही बजे, फिल्मी और अश्लील गाने न बजने पाए. इसके साथ ही, डीजे की आवाज इतनी ही रहे जितनी कर्ण प्रिय लगे. कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं, इनकी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है. जो लोग अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपके कार्रवाई का दायरा अराजकता फैलाने वालों तक नहीं, बल्कि उनको संरक्षण देने वालों तक होना चाहिए. अगर आप जड़ तक पहुंचेंगे, तो समस्या का समाधान हो जाएगा.


लोकभवन में बुधवार को सावन में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले और मंडल के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के बारे में सभी अधिकारी कुंभ से सीख लें. अगर इतना बड़ा आयोजन इतनी सफलता से हो सकता है, तो कांवड़ यात्रा भी. इसके बाद से ही छठ तक त्योहारों का एक लंबा सिलसिला चलने वाला है. कांवड़ यात्रा का बेहतर संदेश सभी पर्वों एवं त्योहारों तक जाएगा. शासन और प्रशासन की लोगों में अच्छी छवि बनेगी.


Also Read: भ्रष्टाचार पर ‘योगी’ वार: 600 से ज्यादा अधिकारियों पर कार्रवाई, 200 से अधिक किए गए जबरन रिटायर, 100 रडार पर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )