CM योगी ने अयोध्या में राम मंदिर स्थल पर चढ़ाया काबुल नदी का जल, अफगानिस्तान से बच्ची ने था भेजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्म भूमि (Ram Janmbhoomi) पर काबुल नदी (Kabul River) और गंगा नदी का जल चढ़ाया. काबुल नदी का जल अफगानिस्तान की एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम जन्‍मभूमि पर अर्पित करने के लिए भेजा था. उसने पीएम मोदी से इसको राम लला पर चढ़वाने का अनुरोध किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों खुद यह जल योगी को सौंपते हुए उस लड़की की इच्छा बताई थी.

अयोध्या में मुख्यमंत्री ने कहा, भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. आज हमें गंगा जल के साथ काबुल नदी से आये जल को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. योगी ने कहा, आप अनुमान लगा सकते ह‍ैं कि अफगानिस्तान में किस प्रकार के हालात हैं. इन स्थितियों में भी एक बालिका श्री राम जन्मभूमि परिसर के लिए भेंट भेजती ह‍ै तो यह अत्‍यंत अभिनंदनीय है. उन भावनाओं का सम्मान करने के लिए आज मैं स्वयं इस जल को लेकर अयोध्या आया हूं.

सीएम ने कहा कि काबुल की महिलाओं और बालिकाओं की पीड़ा के साथ भारत की संवेदना को जोड़ते हुए राम लला की जन्मस्थली पर जल को अर्पित करने का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि भगवान राम सर्वव्यापी हैं. विश्व का हर एक नागरिक उनके प्रति आस्था को व्यक्त करता है. काबुल की बालिका की भावना का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री ने इस कार्य के लिए मुझे भेजा. इसीलिए मैं विशेष रूप से यहां आया. इस जल को रामलला के चरणों में अर्पित करने के बाद राम जन्मभूमि को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में भारत की विभिन्न नदियों का जल राम जन्मभूमि लाया गया था. इसी कड़ी में काबुल नदी के जल को भी यहां समर्पित किया गया.

Also Read: UP में जो कोई न कर पाया वो योगी ने कर दिखाया, 1.38 करोड़ गरीबों के घर का अंधेरा किया दूर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )