योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जबसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. ताजा मामला मऊ जिले (Mau) से आ रहा है जहां मनरेगा में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता के चलते सीडीओ राम सिंह वर्मा (CDO Ram Singh Verma) के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही रतनपुरा ब्लॉक के बीडीओ और एकाउंटेंट को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा रतनपुरा ब्लॉक के ही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी और ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है.
इन 5 की सेवा खत्म करने का आदेश
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विकास खंड रतनपुरा सत्य प्रकाश पांडेय, तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत चकरा, पीपरसाथ, सिधवल एवं गढ़वा सत्य प्रकाश दुबे, तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत देवदह कृष्णकांत मल्ल के साथ ही रोजगार सेवक चकरा विवेक मिश्र और रोजगार सेवक देवदह केशव चौहान की सेवा समाप्त करने के लिए अपर आयुक्त मनरेगा को निर्देशित किया गया है.
CDO ने शासन को भेजी गलते रिपोर्ट
ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह ने बताया कि खंड विकास अधिकारी रतनपुरा रमेश यादव को निलंबित कर दिया गया है. बीडीओ के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी होगी. इसी मामले में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक राम सिंह वर्मा को शासन को गलत रिपोर्ट भेजने के मामले में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए नियुक्ति विभाग को पत्र लिखा गया है.
मैटेरियल मद में 1.12 करोड़ निकाला मौके पर कोई काम नहीं
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक आपातकाल में श्रमिकों की सहायता के लिए एक से अधिक कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बाद भी मजदूरों को रोजगार देने की कोशिश नहीं की गई. मस्टर रोल बंद होने के बाद 15 दिन के अंदर मजदूरी का भुगतान का आदेश है इसके बाद भी 2019-20 की मजदूरी मद में लंबित 8.34 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया. विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत चकरा में 29.59 लाख, पीपरसाथ में 26.81 लाख, सिधवल में 15.16 लाख, गढ़वा में 19.98 लाख, देवदह में 21.11 लाख का भुगतान मैटेरियल मद में किया गया है, जबकि मौके पर कोई काम ही नहीं किया गया है.
Also Read: UP में अब गोवध तो मिलेगी 10 साल की सजा, पोस्टर पर आएंगे नजर, दोबारा दोषी पाए गए तो दोगुनी सजा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































