योगी कैबिनेट की मीटिंग में 6 प्रस्ताव पास, 22 करोड़ पौधे लगाएगी सरकार

मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट बैठक हुई. योगी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गोरखपुर प्राणी उद्यान बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. वहीं गोरखपुर में 121.34 एकड़ में प्राणि उद्यान बनाया जाएगा. जिसकी लागत करीब 181.82 करोड़ होगी. इस दौरान यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.


Also Read: इंसेफ्लाइटिस पर यूपी सरकार की बड़ी जीत, रामबाण बना सीएम योगी का ‘पेशेंट ऑडिट फार्मूला’


उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 22 करोड़ पौधे लगाने और वृक्ष अभिभावक बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है. योगी सरकार ने वृक्षों को बचाने के लिए एक वृक्ष अभिभावक ग्राम प्रधान के तहत अधीन होगा. 27 विश्वविद्यालय के संचालन में समानता का एक्ट पास किया गया है. प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 18 जुलाई को यूपी विधानसभा सत्र को बुलाने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.



यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय के निर्माण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. वहीं निजी विश्विद्यालय के संचालन से जुड़े विश्वविद्यालय अध्यादेश-2019 को मंजूरी दी गई है.



Also Read: पहले कार्यकाल में पहुंचाई बिजली और गैस, अब घर-घर पानी पहुंचाएगी मोदी सरकार


उन्होंने बताया कि निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश के तहत 75 % स्थाई अध्यापकों की बाध्यता होगी. जबकि 27 निजी विश्वविद्यालयों को भी 1 वर्ष के भीतर पूरे करने होंगे मानक. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग से जुड़े विवादों के समाधान के लिए शिक्षा सेवा अधिकरण का गठन की मंजूरी मिली है.


साथ ही उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने जनपद गोरखपुर में शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान प्राणि उद्यान के निर्माण से सम्बंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर व गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना यूपी के लिए महत्वपूर्ण हैं और आने वाले दिनों में ये प्रोजेक्ट प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाएंगे.




Also Read: योगी सरकार का प्रदेशवासियों को महंगी बिजली का तगड़ा झटका, फैक्ट्री के बराबर होगी घर की बिजली दर


सीएम योगी ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को 15 जुलाई से 30 जुलाई तक यातायात नियमों की जानकारी दी जाए एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान की सफलता हेतु जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जाए.



सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेरठ निवासी केतन शर्मा के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं उनकी स्मृति में उनके गृह जनपद में सड़क निर्माण के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की है.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )