Yogi Cabinet Decision: एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे UP के 23 बस अड्डे, बनेंगे होटल, मॉल और रेस्टोरेंट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक फैसला शहरों के विकास से जुड़ा है। इसके तहत अब शहरों के बस अड्डे विकसित किए जाएंगे। इसको लेकर 23 बस अड्डों (23 Bus Stands) को विकसित करने की मंजूरी दे दी गई है।

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे बस अड्डे

इन बस अड्डों को हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें होटल, मॉल और रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों के रहने, खाने और सामान खरीदने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। योगी कैबिनेट से 23 बस अड्डों को पीपीपी मोड पर विकसित करने को मंजूरी मिल गई है। इन 23 में से 2 बस अड्डे लखनऊ और 2 आगरा जनपद के होंगे।

Also Read: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला- अब गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा में भी लागू होगा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम

साथ ही कुंभ और संगम नगरी प्रयागराज के भी 2 बस अड्डे विकसित किए जाएंगे। इसके तहत यात्रियों को ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था और खाने के लिए रेस्टोरेंट की व्यवस्था दी जाएगी। साथ ही मार्केट भी बनाया जाएगा, जिसमें शहर की मशहूर चीजों के अलावा यूपी के अन्य शहरों का भी सामान मिलेगा।

कई अन्य अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

संभावना है कि आने वाले समय में 75 जिलों में इस सुविधा को लागू किया जाना है। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में 17 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल गई है। इसमें सबसे अहम फैसला प्रदेश के तीन जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने का लिया गया है। अब आगारा, गाजियाबाद और प्रयागराज में भी पुलिस कमिश्नर बैठेंगे। साथ ही वानों की नई स्क्रेप नीति को भी मंजूरी दे दी गई है। यही नहीं, राजमार्गों पर फ्यूल स्टेशन बनाने के लिए नियमों को आसान किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )