Yogi Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा, गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को मूल्य वृद्धि का तोहफा दिया है। इस बैठक में गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह गन्ना मूल्य वृद्धि तीनों श्रेणियों पर होगी। वर्तमान समय में 350 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य दिया जा रहा है। वहीं, अब किसानों को 370 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य दिया जाएगा।

उमेश पाल हत्याकांड में जांच रिपोर्ट भी रखी गई

गन्ना मंत्री ने बताया कि आज योगी सरकार ने गन्ना मूल्य 370 रुपए कर दिया है। पिछली सपा सरकार में 5 सालों में केवल 25 रुपए बढ़े, जबकि योगी सरकार में 6 साल में 55 रुपए बढ़े। वहीं, इस बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

Also Read: UP: अयोध्या से कोलकाता के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का शुभारंभ, CM योगी ने दिखाई हरी झंडी

वहीं, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर और अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी गई। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर की जांच के लिए राज्य सरकार ने बीते वर्ष 15 अप्रैल को न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था।

आयोग ने अतीक के बेटे असद, शूटर मोहम्मद गुलाम, अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर की जांच की थी। दूसरी ओर, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के जिला अस्पताल परिसर में हुई हत्या के मामले की जांच भी न्यायिक आयोग से कराई गई थी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है, जिसे गुरुवार को कैबिनेट बैठक में पेश किया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )