उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत कई नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कुछ मंत्रियों की परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई और नए चेहरों को शामिल करने पर चर्चा हुई।
नए चेहरे बन सकते हैं योगी टीम का हिस्सा
लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज थीं। जितिन प्रसाद और अनूप प्रधान के सांसद बनने से दो मंत्री पद खाली हो चुके हैं, जबकि चार और नए मंत्री बनाए जाने की संभावना है। इस बार जातीय और सामाजिक संतुलन को साधते हुए दलित, ओबीसी और महिला नेताओं को भी प्रमुखता देने की योजना है।
Also Read: अखिलेश के करीबी मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी से बवाल, सपा बोली- तानाशाही पर उतर आई सरकार
खराब परफॉर्मेंस वालों पर गिरेगी गाज?
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि किन मंत्रियों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और किन चेहरों को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है। भाजपा 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीति के तहत मजबूत और प्रभावी चेहरों को सरकार में शामिल करना चाहती है।
संगठनात्मक बदलाव भी तय
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भाजपा संगठन में भी बदलाव की तैयारी कर रही है। प्रदेश के 98 जिलों में से 70 जिलाध्यक्षों के नाम पर सहमति बन चुकी है, लेकिन जातीय और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अंतिम मंजूरी अब तक नहीं मिली है। महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।
Also Read: केजरीवाल के ‘शीशमहल’ की होगी विस्तृत जांच, BJP की शिकायत पर एक्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग
लखनऊ में सियासी हलचल तेज
विनोद तावड़े ने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात कर संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की। जल्द ही नई सूची को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा और अंतिम मंजूरी के बाद बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं