UP: अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, ओपी राजभर और दारा सिंह बनाए जाएंगे मंत्री

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले योगी सरकार के मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) का विस्तार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है। मंत्रिमंडल में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और सपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को जगह मिल सकती है।

वहीं, इनके अलावा एक दो पूर्व मंत्रियों को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंत्रिमंडल विस्तार और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा बने ओमप्रकाश राजभर और सपा से घर वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना तय है।

Also Read: UP: विपक्षी गठबंधन INDIA से मायावती ने बनाई दूरी, कहा- लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी BSP

गामी लोकसभा चुनाव को देखते हुऐ सियासी समीकरण साधने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है। पूर्व मंत्रियों में पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और माट से विधायक राजेश चौधरी का नाम भी चर्चा में हैं। मंत्रिमंडल विस्तार की ख़बरों के बीच कई विधायक भी मंत्री बनने के लिये प्रयासरत है, जिसके लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं।

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने NDA की 38 दलों की बैठक पर कसा तंज, बोले- 2 और जोड़ लेते, पूरे 40 हो जाते

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सहयोगियों की तलाश से लेकर सियासी और जातिगत समीकरण साधने में जुट गई है। कहा यह भी जा रहा है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता भी जल्द भाजपा का दामन थमने वाले हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )