युवा तैयार रहें! UP Police में 30,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, योगी सरकार ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में पुलिस बल को और मजबूत करने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर भर्तियों का ऐलान किया है। योगी सरकार (Yogi Government) ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि वर्ष 2017 से अब तक प्रदेश में 1.56 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की जा चुकी है। वर्तमान में 60,200 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिनका प्रशिक्षण अगले एक महीने में शुरू होगा। इसके अलावा, 30,000 नए पदों पर भर्ती जल्द शुरू की जाएगी।

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स और साइबर क्राइम पर फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें छह वाहिनियां शामिल हैं। इसके साथ ही, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का भी गठन किया गया है। साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए लखनऊ में एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब की स्थापना की गई है। इसके अलावा, 18 परिक्षेत्र थानों पर बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब और 57 जिलों में साइबर क्राइम थाने बनाए गए हैं।

Also Read: आगरा: यूनिकॉर्न कंपनीज कॉन्क्लेव में CM योगी, कहा- महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन, यह प्रदेश सरकार के लिए गर्व का विषय

जीआरपी में तैनात होंगे 2668 पुलिसकर्मी

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में 2668 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस कमिश्नरों और आईजी रेंज से योग्य पुलिसकर्मियों के नामांकन भेजने को कहा है। इसमें 47 वर्ष से कम आयु के 215 उपनिरीक्षक और 2453 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों की नियुक्ति की जाएगी।

इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बीते पांच वर्षों में दंडित, दिव्यांग या विशिष्ट सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को इस लिस्ट में शामिल न किया जाए। सरकार के इन फैसलों से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.