उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) सूबे के किसानों के हित में हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में वाजिब दाम पर फसलों की खरीद, अत्याधुनिक कृषि यंत्र मुहैया करवाकर अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही अब उन 33,408 किसानों की कर्जमाफी होने जा रही है जो पांच साल से इसकी राह देख रहे हैं। इस संबंध में कृषि विभाग सीएम योगी आदित्यनाथ को विस्तृत प्रस्ताव भेजने जा रहा है। सीएम योगी की मुहर के बाद 19 जिलों के इन किसानों का 200 करोड़ का कर्ज (200 Crore Loan) माफ कर दिया जाएगा।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए फसल ऋण मोचन योजना 9 जुलाई 2017 को लागू की थी। इसमें छोटे व सीमांत किसान का एक लाख रुपए तक का ऋण माफ किया गया, ताकि किसान फसल ऋण से मुक्त होकर खेती कर सकें। किसानों से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए। करीब 86 लाख किसानों का ऋण माफ भी किया जा चुका है, लेकिन 33,408 ऐसे किसान हैं, जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका।
Also Read: ललितपुर: जलजीवन मिशन की परियोजनाओं की समयबद्धता को लेकर CM योगी सख्त, बोले- हर घर पहुंचे जल
10 जिलों के ये किसान अधिकांश सामान्य वर्ग के हैं। सिर्फ अयोध्या जिले में ही ऋणमाफी योजना का लाभ न पाने वालों की संख्या 3934 है। उनका आवेदन व अन्य प्रक्रिया पूरी हो चुकी है शासन से धन मिलने की राह देखी जा रही है। इन किसानों की ऋणमाफी के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की जरूरत है। इस मामले में हाई कोर्ट ने भी सरकार से जवाब तलब किया है।
अयोध्या जिले के ही सदर तहसील के नकटवारा निवासी किसान आनंद द्विवेदी ने बताया कि वे पात्रता में आते हैं और आवेदन करने के बाद अब तक ऋणमाफी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के अलावा कृषि विभाग के अफसरों से संपर्क किया। वहां से एक ही जवाब मिलता है कि ऋणमाफी के लिए पत्रावली शासन को भेजी गई है, स्वीकृत होते ही किसानों को लाभ मिलेगा।
निदेशक कृषि व सांख्यिकीय अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना में अधिकांश किसानों को लाभ मिल चुका है। 19 जिलों में आरक्षित वर्ग के किसानों की भी ऋणमाफी हो चुकी है, इन जिलों में अधिकांश सामान्य वर्ग के किसानों का ऋण माफ करने के लिए जल्द बजट मिलने की उम्मीद है। योजना में किसानों के आवेदनों पर शिकायतें मिलीं थी उनकी जांच हो चुकी है, 33,408 किसान पात्र हैं और इन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )