उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों (Sugar Cane Farmers) को राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिनों के भीतर करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों के आधुनिकीकरण के साथ ही उनकी क्षमता विस्तार करने का फैसला किया है, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस बकाए गन्ना मूल्य पर है। सरकार ने 14 दिनों में भुगतान सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। योगी सरकार अगले 100 दिन में आठ हजार करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान करने जा रही है।
Also Read: वंचितों को 43 लाख आवास उपलब्ध कराना बाबा साहब के सपनों को साकार करना हैः योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले वर्ष में 1,69,153 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान कर नया कीर्तिमान बनाया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि अगले 100 दिनों के भीतर 8,000 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान करने के प्रयास किए जाएं। यह भी कहा कि छह माह में यह लक्ष्य 12,000 करोड़ होना चाहिए।
Also Read: योगी 2.0 में होगी जैविक खेती की जय-जय, मिशन प्राकृतिक खेती के जरिए हर गांव में होगी जैविक खेती
सीएम योगी ने कहा कि छाता, मथुरा में सुपर कांप्लेक्स की स्थापना की जाएगी जिसमें मल्टी फीड डिस्टलरी भी शामिल होंगी। बिलासपुर रामपुर, सेमीखेड़ा बरेली और पूरनपुर पीलीभीत की सहकारी चीनी मिल का आधुनिकीकरण और नानौता, साथा और सुल्तानपुर चीनी मिल का सुदृढ़ीकरण किया जाना चाहिए। पेराई सत्र 2022-23 के लिए डिजिटल गन्ना सर्वेक्षण हो। पांच वर्ष में गन्ने की उत्पादकता 81.5 हेक्टेयर से बढ़ाकर 84 टन प्रति हेक्टेयर करने के लक्ष्य के साथ कार्रवाई की जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )