UP में अनुसूचित जाति के युवाओं के हित में योगी सरकार की शानदार पहल, मिलेंगे 10 हजार रुपए, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से 10 हजार रुपए की मदद (10 Thousand Rupees Help) दी जाएगी। इसके माध्यम से वह अपना रोजगार कर सकेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) और जिला प्रबंधक अनुगम लखनऊ मनोज शुक्ला ने बताया कि निगम के माध्यम से संचालित योजनाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

अधिकतम 10 हजार का अनुदान

इस योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगार और गरीबी रेखा ने नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उद्योग, व्यवसाय एवं सेवा क्षेत्र में बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिस पर निगम द्वारा परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी ऋण चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के रूप में और अधिकतम 10 हजार रुपए अनुदान मिलेगा।

Also Read: UP में अब ST/ST छात्राओं को इंजीनियरिंग कॉलेजों में 1 रुपए में मिलेगी तकनीकी शिक्षा, योगी सरकार बना रही प्रस्ताव

इस योजना में जिले में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जिनके पास दुकान निर्माण के लिए 13.32 वर्गमीटर के स्थल का भूमि स्वामित्व उनके पक्ष में हो, आवेदन करने के पात्र होंगे। इसकी परियोजना लागत 78,000 रुपये है जिसमें 10,000/- अनुदान मिलेगा और शेष धनराशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध करायी जाएगी। 10 वर्ष के अंदर पैसा जमा करना होगा।

लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना

इसके अंतर्गत धोबी समाज के लोगों को लॉन्ड्री संचालित करने के लिए 2.16 लाख और एक लाख की परियोजना संचालित है। दोनों प्रकार की परियोजनाओं के लिए 10,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। दोनों के लिए क्रमश: 2.06 लाख एवं 0.90 लाख ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। 60 मासिक किश्तों में लोन अदा करना होगा।

Also Read: UP को स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस करने में जुटी योगी सरकार, 5 साल में MBBS की बढ़ेंगी 7000 सीटें, मेडिकल प्रोफेशलन की सीटें होंगी दोगुनी

टेलरिंग शॉप योजना

इसके तहत जिले में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक एवं युवतियों तथा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को टेलरिंग शाप हेतु रूप 20,000 की परियोजना उपलब्ध करायी जाती है, जिसमें 10,000 रुपये अनुदान मिलता है। लोन की अदायगी 36 समान मासिक किश्तों में की जाती है।

बैंकिंग करेस्पॉडिंग योजना

इस योजना में जिले में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक एवं युवतियों तथा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं शैक्षिक योग्यता इंटर साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों को बैंक करेस्पाडिंग के लिए 10,0000/- की परियोजना उपलब्ध करायी जाती है, जिसमें 10,000 रुपये अनुदान और 25,000 परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी लोन चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के रूप में मिलता है।

Also Read: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- UP में भी लागू होना चाहिए कॉमन सिविल कोड, सरकार कर रही विचार

आटा-मसाला चक्की योजना

इस योजना में जिले में निवास करने वाले अनुसूचित जाति की उद्यमी महिलाएं जो गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले को आटा-मसाला चक्की के लिए 20,000 रुपये की परियोजना उपलब्ध करायी जाती है, जिसमें 10,000 रुपये अनुदान और 10,000 रुपये ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है, जिसकी अदायगी 36 समान मासिक किश्तों में की जाती है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इन सभी योजनाओं के आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन स्थित जिला प्रबन्धक अनुसूचि जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )