योगी सरकार खोलने जा रही नौकरियों का पिटारा, MSME के जरिए 15 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के जरिए रोजगार देने की बड़ी तैयारी कर रही है। यूपी सरकार के प्रवक्ता और एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर योजना के तहत प्रदेश के 15 से 15 लाख लोगों को रोजगार (Employment to 15 lakh people) देने की तैयारी की जा रही है।


एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि अनलॉक वन शुरू होने से लेकर अबतक एमएसएमई की नई इकाइयों को 12.5 करोड़ रुपए का लोन बांटा जा चुका है। उन्होंने कहा है कि सरकार का टारगेट है कि 31 मार्च 2021 तक 20 लाख नई इकाइयों को खड़ा करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएं।


Also Read: तीन तलाक पीड़िताओं के हित में CM योगी का बड़ा फैसला, 6000 रुपए सलाना देगी सरकार


उन्होंने कहा है कि बैंकों के जरिए इन नई 20 लाख इकाईयों को लगभग 50 हजार करोड़ का लोन मुहैया कराया जाएगा, जिससे 14 से 15 लाख रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा और बेरोजगार नौजवानों को इसका सीधे तौर पर लाभ भी मिल सकेगा। उनके मुताबिक इसके तहत कई योजनाओं के जरिये लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जा सकेगा।


Also Read: UP में हारने लगा कोरोना, रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब, रामबाण बना CM योगी का ये फॉर्मूला


विश्वकर्मा सम्मान योजना, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी योजनाओं में जहां पहले बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें टूल किट प्रदान की जाती है। वहीं, उन्हें अब मुद्रा योजना से जोड़कर आत्म निर्भर बनाने की भी कोशिश की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )