अवैध नशे के खिलाफ योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, कोडीन के दुरुपयोग के आरोप में 128 फर्मों पर FIR

लखनऊ (Lucknow) में योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए आक्रामक अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पूरे प्रदेश में अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहे हैं। इस विशेष अभियान में अब तक लाखों रुपए की अवैध कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक श्रेणी की दवाइयों को जब्त किया गया है। साथ ही 128 एफआईआर दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अवैध दवाओं की बिक्री पर रोक, भारी सीजिंग

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि राज्यभर में बड़े पैमाने पर निरीक्षण और छापेमारी की गई है, जिसमें संदिग्ध प्रतिष्ठानों से भारी मात्रा में अवैध औषधियां सीज की गई हैं। जांच में अनियमितताएं मिलने पर दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त एवं नॉरकोटिक दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की अवैध आवाजाही रोकने के लिए संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स की विशेष जांच भी जारी है।

Also Read: ‘कफ सिरप बनाने वालों पर एक्शन क्यों नहीं?…’, मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो

शिकायत के लिए जारी हुआ व्हाट्सऐप नंबर

विभाग ने अवैध दवाओं के भंडारण, खरीद-बिक्री या तस्करी से संबंधित जानकारी देने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर 8756128434 जारी किया है। इसी के आधार पर कई जिलों में कार्रवाई को और तेज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नशे की काली कमाई करने वाले किसी भी व्यक्ति या गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा और एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

28 जिलों में 128 एफआईआर

अभियान के दौरान राज्य के 28 जिलों में कुल 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें वाराणसी में सबसे अधिक 38 मामले सामने आए। जौनपुर में 16, कानपुर नगर में 8, गाजीपुर में 6, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में 4-4 एफआईआर दर्ज हुईं। इसके अलावा बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, रायबरेली, हरदोई, उन्नाव, आजमगढ़, बरेली सहित अन्य जिलों में कुल 52 एफआईआर दर्ज की गईं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )